जयपुर: उप निरीक्षक भर्ती-2021 के पेपरलीक प्रकरण में SOG की टीम सभी आरोपियों को लेकर सेशन कोर्ट पहुंच गई है. कुछ देर में SOG गिरफ्तार 14 आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. 14 आरोपियों में से 6 महिला आरोपियों को भी मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये हैं आरोपी
नरेश कुमार बिश्नोई, सुरेंद्र कुमार बिश्नोई, करणपाल गोदारा, विवेक भांभू, मनोहरलाल बिश्नोई, गोपीराम जांगू, श्रवण कुमार बिश्नोई, रोहिताश्व कुमार, प्रेम सुखी, एकता, भगवती बिश्नोई, राजेश्वरी, नारंगी व चंचल बिश्नोई
Author: Kashish Bohra
Post Views: 53