जयपुर: उप निरीक्षक भर्ती-2021 के पेपरलीक प्रकरण में SOG ने गिरफ्तार 14 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. SOG ने आरोपियों के खिलाफ 10 दिन का रिमांड मांगा.
लेकिन कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है. सेशन कोर्ट में पेशी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर पेपर लीक के आरोपियों को वहां से निकाला. इस दौरान कोर्ट में SOG जिंदाबाद के नारे भी लगे.
ये हैं आरोपी
नरेश कुमार बिश्नोई, सुरेंद्र कुमार बिश्नोई, करणपाल गोदारा, विवेक भांभू, मनोहरलाल बिश्नोई, गोपीराम जांगू, श्रवण कुमार बिश्नोई, रोहिताश्व कुमार, प्रेम सुखी, एकता, भगवती बिश्नोई, राजेश्वरी, नारंगी व चंचल बिश्नोई
Author: Kashish Bohra
Post Views: 53