नई दिल्ली: आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक शाम 6 दिल्ली में होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श होगा.
इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा अन्य दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे. बात दें कि CEC की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए नामों में से उम्मीदवार फाइनल किए जाते हैं.
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पहले ही हो चुकी है. कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 261