जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही प्रदेश की बड़ी शहरी आबादी को कई सौगातें देंगे. सीएम भजनलाल शर्मा जहां 617 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे वहीं 272 करोड़ रुपए से अधिक राशि के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द जयपुर मेट्रो और आवासन मंडल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स या कार्यों की आधार शिला रखेंगे. इन छह प्रोजेक्ट्स और कार्यों की कुल लागत 272 करोड़ 53 लाख रुपए है. इसी तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर विकास प्राधिकरण,कोटा विकास प्राधिकरण,अजमेर विकास प्राधिकरण,जोधपुर विकास प्राधिकरण, अलवर नगर सुधार न्यास,सीकर नगर सुधार न्यास और आवासन मंडल के 16 प्रोजेक्ट्स और कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स और कार्यों की कुल लागत 617 करोड़ 23 लाख रुपए है. नए प्राेजेक्ट्स व कार्यों की शुरूआत और पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स व कार्यों के लोकार्पण से प्रदेश के विभिन्न शहरों की बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा. कहीं वाहन चालकों की आवाजाही सुगम होगी तो कहीं जरूरतमंद लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध होंगे. आपको सबसे पहले बताते हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे और इससे भविष्य में क्या फायदा लोगों को मिलेगा.
1-जयपुर मेट्रो फेज फेज 1 डी का शिलान्यास
-मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए कोरिडोर बनेगा
-इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 204 करोड़ 80 लाख रुपए है
-प्रोजेक्ट पूरा होने पर मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों से अजमेर रोड, वैशाली नगर, निर्माण नगर, हीरापुरा आदि इलाकों में आवागमन सुगम होगा.
2-आवासन मंडल की बडली आवासीय योजना जोधपुर
-बडली आवासीय योजना फेज चतुर्थ में सेक्टर-5ए व 6ए में आथिर्क दृष्टि से कमजोर आय वर्ग-113,
-अल्प आय वर्ग-61, मध्यम आय वर्ग अ-125, मध्यम आय वर्ग ब-52 और
– उच्च आय वर्ग के 22 आवासों का निमार्ण किया जाएगा
-33 करोड़ 39 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट में कुल 373 आवासों का निर्माण किया जाएगा
3-आवासन मण्डल की गढी थोरियान आवासीय योजना ब्यावर
-गढी थोरियान, ब्यावर में मध्यम आय वर्ग अ- 8, मध्यम आय वर्ग ब- 26 और
-उच्च आय वर्ग 9 आवासों का निर्माण किया जाएगा
-7 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत के इस कार्य में 43 मकानों का निर्माण किया जाएगा
4- आवासन मंडल की किशनगढ़ में आवासीय योजना
-खोडा गणेश रोड, किशनगढ में मध्यम आय वर्ग अ-22, मध्यम आय वर्ग ब-10 और
-उच्च आय वर्ग के 2 आवासों का निर्माण किया जाएगा
-6 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से 34 मकानों का निर्माण किया जाएगा
5-आवासन मण्डल की मानपुरा आवासीय योजना,आबूरोड
-मानपुरा आवासीय योजना,आबू रोड में अल्प आय वर्ग-16, मध्यम आय वर्ग अ-25 व मध्यम आय वर्ग ब-7 आवासों का निमार्ण किया जाएगा
5 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से 48 आवासों का निर्माण किया जाएग
6.आवासन मंडल की हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजना
-हनुमानगढ़ में डीटीओ ऑफिस के पास नई आवासीय योजना में 228 आवासों का निर्माण किया जाएगा
-अल्प आय वर्ग- 72 व मध्यम आय वर्ग अ- 48 आवासों का निमार्ण किया जाएगा
-इन मकानों की कुल लागत 13 करोड़ 97 लाख रुपए है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नए प्रोजेक्ट्स व कार्यों की नींव रखने के साथ ही नव निर्मित प्रोजेक्ट्स और कार्य शहरों की जनता को समर्पित करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स और कार्य जयपुर,उदयपुर,जोधपुर,अलवर,सीकर,कोटा और अजमेर के हैं. आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किन प्रोजेक्ट्स और कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
1-जयपुर में जवाहर सर्किल ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट
-जेडीए ने 44 करोड़ रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट में जवाहर सर्किल को ट्रैफिक सिग्नल फ्री किया है
-ट्रैफिक सिग्नल फ्री किए जाने वाहनों का निबार्ध आवागमन संभव हो पाया है
-साथ ही सबवे, फुटपाथ, साईकिल ट्रैक एवं रबराईज जाॅगिंग ट्रेक का निर्माण किया गया है
-इससे पैदल यात्रियों एवं पयर्टकों को सुरक्षित भ्रमण मार्ग उपलब्ध हुए हैं
-इसके अलावा जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सफेद माबर्ल स्वागत द्वार निर्मित किया गया है
2- जयपुर में बी टू बायपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट का फेज 1
-जेडीए ने 155 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट के फेज प्रथम में अंडरपास का निर्माण किया गया है
-इस अंडर पास से मानसरोवर से जवाहर सर्किल के बीच आवाजाही सुगम हो सकेगी
-इससे पहले वाहन चालकों को लाल बत्ती पर रूकना पड़ता था
3-जयपुर में झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट
-जेडीए के 166 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट से करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी
-शहर को झोटवाड़ा व कालवाड़ इलाके से जोड़ने वाला पुराना रेलवे ओवरब्रिज तीन लेन चौड़ा है
-इसी ओवरब्रिज पर जयपुर से झोटवाड़ा और झोटवाड़ा से जयपुर की तरफ वाहनों का आवागमन रहता था
-बीच में डिवाइडर के कारण एक तरफ एक लेन ही सड़क उपलब्ध हो पाती थी
-इसके चलते सुबह से रात तक कई बार वाहन जाम में फंसे रहते हैं
-पीक आवर्स सुबह और शाम तो इस ओवर ब्रिज को पार करने में वाहन चालकों की सांसें फूल जाती थी
-इस प्रोजेक्ट से कालवाड़ व झोटवाड़ा से जयपुर जाने वालों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी
-उन्हें चौमूं सर्किल और अंबाबाड़ी तिराहे पर लगने वाले जाम से इन वाहनों को मुक्ति मिल जाएगी
4-कोटा में सड़क निर्माण कार्य
-कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से 3 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है
-पुराने आरटीओ ऑफिस से आईटीआई की बाउंड्री तथा नाले के सहारे से संजय नगर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया है
-इस सड़क के शुरू होने से करीब 2 लाख लोगों की आवाजाही सुगम होगी
5- अजमेर में सड़क को चौड़ा करने का कार्य
-अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से 2 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से सड़क को चौड़ा किया गया है
-अजमेर में सैकेण्डरी स्कूल लोहागल से पुलिस चौकी शास्त्री नगर तक सड़क चौड़ी की गई है
-अजमेर शहर से जनाना अस्पताल, पंचशील नगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए आवागमन सुगम हो सकेगा.
6-सुरजकुण्ड, पुष्कर में सडक (फेज-1) का निमार्ण कार्य
-3 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से अजमेर विकास प्राधिकरण ने सड़क का निर्माण किया है
-इस सड़क के निर्माण से सूरजकुंड योजना को पहुंच मार्ग उपलब्ध हो सके
7-जोधपुर में सड़क निर्माण कार्य
-जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सीसी सड़क का निर्माण किया गया
-2 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से जोधपुर-पाली मुख्य सड़क से कुडी हौद तक सीसी सड़क बनाई गई है
-उक्त क्षेत्र में इंजीनियरिंग काॅलेज, हाॅस्पिटल जाने वाले वाहन चालकों को सुगम राह उपलब्ध होगी
8-अलवर में सड़क निर्माण कार्य
-अलवर नगर सुधार न्यास की ओर से 2 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से सड़क पर कारपेटिंग की गई है
-बिजलीघर सर्किल से स्टेशन रोड, काशीराम सर्किल से अग्रसेन आरओबी एवं नगली सर्किल से अम्बेडकर सकिर्ल तक सडक पर कारपेटिंग की गई है
-साढ़े तीन किलोमीटर से अधिक व डिवाइडर के दोनों तरफ सात मीटर चौड़ाई में कारपेटिंग का कार्य किया गया है
-इस कार्य से करीब 70 हजार लोग लाभान्वित होंगे.
9-अलवर में नाला निर्माण कार्य
-अलवर नगर सुधार न्यास की ओर से 4 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण किया गया है
-हीराबास काली मोरी फाटक से 200 फीट बाईपास तक नाले का निर्माण किया गया है
-यह नाला अलवर शहर से निकलने वाले वर्षा जल निकासी का मुख्य नाला है
-कालीमोरी एवं 200 फीट बाईपास के मध्य बसी हुई काॅलोनियों में बरसाती पानी के भराव की समस्या से निजात मिलेगी
10- सीकर में सीसी सड़क निर्माण कार्य
-सीकर नगर सुधार न्यास की ओर से 3 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से सीमेंट-कंक्रीट की सड़क का निर्माण किया गया है
-फतेहपुर रोड पर मारू स्कूल गेट से खटिकान प्याऊ व ओडीआर 64 सडक तक 1250 मीटर लंबाई में सीसी सडक निर्मित की गई है
-सीकर फतेहपुर रोड के आस-पास स्थित लगभग 50 हजार की आबादी को इस कार्य का फायदा मिलेगा
11-आवासन मंडल की प्रताप नगर योजना में फ्लैट्स का निर्माण
-प्रताप नगर जयपुर योजना में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के 180 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है
-112 करोड़ 64 लाख रुपए भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के 180 अधिकारियों के लिए फ्लैट्स का निर्माण किया गया है
12-जयपुर में फाउण्टेन स्कवायर का निर्माण
-आवासन मण्डल की ओर से जयपुर की मानसरोवर योजना में फाउण्टेन स्कवायर का निर्माण किया गया है
-21 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत के इस कार्य से 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा
13-जयपुर में सिटी पार्क के बोटनिकल गार्डन का विकास कार्य
-आवासन मण्डल ने जयपुर के सिटी पार्क में बोटैनिकल गार्डन विकसित किया गया है
-2 करोड़ 75 लाख रुपए रुपए की लागत के इस कार्य से 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे
14-जयपुर की इंदिरा गांधी नगर योजना में सड़क व सर्विस लेन का सुदृढ़ीकरण
-आवासन मण्डल ने इंदिरा गांधी नगर योजना में 200 फीट चौड़े गंगा मार्ग और
-सर्विस लेन का सृदृढ़ीकरण किया गया है
-42 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के इस कार्य से 1 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा
-जयपुर में बस्सी होते हुए आगरा तक जाने के लिए वाहनों को सुगम राह उपलब्ध होगी
15-जयपुर की प्रताप नगर योजना में गरीबों के लिए फ्लैट का निर्माण
-आवासन मण्डल की ओर से जयपुर की प्रताप नगर योजना में गरीबों के लिए 1056 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है
-सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं
-अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण किया गया है
-44 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से फ्लैट्स का निर्माण किया गया है
16-उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन योजना में फ्लैट्स का निर्माण
-आवासन मंडल की ओर से उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन योजना में 56 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है
-4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से अल्प आय वर्ग के लिए इन फ्लैट्स का निर्माण किया गया है