Home » राजस्थान » हेरोइन तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी सहित 8 मामलें है दर्ज

हेरोइन तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी सहित 8 मामलें है दर्ज

श्रीगंगानगर में शहर के अशोक नगर बी छजगरिया बस्ती इलाके से महिला को 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। महिला इस हेरोइन की बिक्री करती थी। उसके पास से बिक्री राशि के 3 हजार रुपए भी मिले हैं। आरोपी महिला के खिलाफ शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पहले भी नशा तस्करी सहित विभिन्न अपराधों में 8 मामलें दर्ज हैं। पुलिस ने उससे नशा सप्लायर के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस टीम को गुुरुवार देर शाम एक महिला के अशोक नगर बी इलाके की छजगरिया बस्ती में नशा बेचने की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस देख आरोपी घबरा गई। इस पर टीम के साथ मौजूद महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो आरोपी के पास 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

आरोपी बिंदिया उर्फ भिंडी (35) पत्नी बलदेव छजगरिया मोहल्ले की गली नंबर 6 की रहने वाली है। वह लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी है। जवाहर नगर थाने में उसके खिलाफ नशा तस्करी सहित कई अन्य आपराधिक घटनाओं मे 8 मामलें दर्ज हैं। उसके पास 10 ग्राम हेरोइन के साथ बिक्री राशि के 3 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस उससे नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज