Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में आज आंधी और बारिश का अलर्ट:बिजली चमकने के साथ गिर सकते है ओले, कल तक रहेगा असर

राजस्थान में आज आंधी और बारिश का अलर्ट:बिजली चमकने के साथ गिर सकते है ओले, कल तक रहेगा असर

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस गुरुवार शाम से एक्टिव हो गया है। इसके असर से आज राजस्थान के 15 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ही बिजली चमक सकती है। ओले गिरने की भी संभावना है। सिस्टम के असर से दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के 2 दिन आंधी-बारिश के साथ बिजली चमक सकती है। इस सिस्टम का असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

50 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी हवा
आज अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में 30 से 50KM स्पीड तक तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। आने वाले 24 घंटो में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने और आगामी 2-3 दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

बादल छाने के साथ आंधी-बारिश
इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 मार्च को रहेगा। 30 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है।तापमान में बढ़ोतरी
जोधपुर, कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर) और कुछ भागों में 37 से 38 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस ऊपर) दर्ज किया गया। राज्य के शेष भागों में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38.8 24.1
बाड़मेर 40.0 26.0
बीकानेर 35.4 21.7
चुरू 39.0 20.6
जयपुर 39.0 26.7
जैसलमेर 36.6 21.5
जोधपुर 38.5 24.1
कोटा 41.0 26.2
गंगानगर 34.5 17.9
उदयपुर 38.4 19.6
अलवर 39.0 20.6
पिलानी 37.0 19.0
सीकर 38.0 19.0
चित्तौड़गढ 38.7 21.0
धौलपुर 39.0 21.6
बारां 40.1 20.3
करौली 40.0 20.5
हनुमानगढ़ 31.1 16.8
जालौर 39.3 23.3

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज