Home » राजस्थान » 4 दिन से लापता बच्ची का शव नहर में मिला:12 साल की मासूम के पिता बोले- 2 हजार रुपए के लिए फोन आया था

4 दिन से लापता बच्ची का शव नहर में मिला:12 साल की मासूम के पिता बोले- 2 हजार रुपए के लिए फोन आया था

मेरी बेटी होशियार थी, अगर वह गुम हुई होती तो कहीं से भी घर के नंबर पर कॉल करके सूचना दे देती। स्कूल से भी वह मैडम का फोन लेकर कॉल कर देती थी। मुझे लगता है कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है। पुलिस से ज्यादा हमने तलाश की, पुलिस ने कुछ नहीं किया।
यह आरोप भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके के बड़ा मोहल्ला में रहने वाले होती सिंह का। जिसकी 12 साल की गुमशुदा बेटी वंदना का शव शुक्रवार सुबह 9 बजे शहर के चौबुर्जा इलाके में सुजान गंगा नहर में राहगीरों को पड़ा मिला। वंदना 25 मार्च से लापता थी। शव देखकर लोगों ने मथुरागेट थाना पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम से शव को निकलवाया। जहां वंदना का शव मिला, उस जगह से उसका घर एक किलोमीटर की दूरी पर है। परिजनों को बच्ची की लाश मिलने की सूचना मिली तो मौके पर आ गए। वंदना की शिनाख्त कर ली गई। इसके बाद मां बबीता सड़क पर गिरकर फूट-फूटकर रोने लगी। बच्ची के पिता होती सिंह ने कोतवाली थाना पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।25 मार्च को गायब हुई थी वंदना
होती सिंह ने बताया- वंदना 25 मार्च को सुबह 10 बजे घर के बाहर मोहल्ले के बच्चों के साथ होली खेल रही थी। इसके बाद वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया। इसके बाद 26 मार्च को कोतवाली थाने जाकर बच्ची के गुम होने की सूचना दी और मामला दर्ज कराया।

शुक्रवार को वंदना का शव मिला तो परिवार के सदस्य उदय सिंह ने कहा- वंदना गायब हुई तो हमारी नींद उड़ गई। 25 मार्च को हमने उसे खड्‌डा बाइपास, किला, टीला कई जगह आवाज दे देकर तलाशा। लोगों को वंदना का फोटो दिखा-दिखाकर पूछा। रातभर सोए नहीं। दूसरे दिन 26 मार्च को कोतवाली थाना जाकर मामला दर्ज कराया। हम उसकी तलाश में पुलिस से भी ज्यादा घूमे। वंदना की हत्या किसने की, यह तलाश करना पुलिस का काम है। हमारी बच्ची मर गई। पुलिस ने एक परसेंट भी काम नहीं किया।2000 रुपए के लिए आया था फोन, एसपी से मिले
एफआईआर कराने के दूसरे ही दिन 27 मार्च को पिता होती सिंह के पास शाम 7 बजे अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा- आपकी बच्ची खो गई है। हम स्टाफ से बोल रहे हैं। आप हमारे लिए क्या कर सकते हैं। होती सिंह ने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है। कॉलर ने कहा- हम बच्ची की तलाश में घूमेंगे-फिरेंगे, खर्चा तो होगा। आप 2 हजार रुपए ई-मित्र की दुकान पर इस नंबर पर ऑनलाइन डाल देना।

होती सिंह ने बताया- मैंने उस नंबर पर कई बार कॉल भी किया लेकिन फिर नंबर नहीं लगा। घर में बेटी का लिखा हुआ कोई पत्र भी नहीं मिला। अगर वह कहीं खो गई होती तो कॉल करती। उसे सभी के नंबर याद थे। स्कूल में रहने के दौरान, जब उसे कोई काम होता तो वह किसी का फोन लेकर घर पर कॉल कर देती थी। वह समझदार थी। अब उसकी लाश मिली है।

जिस फोन से दो हजार रुपए के लिए कॉल आया, वह होती सिंह ने पुलिस को मुहैया कराया, मोबाइल की लोकेशन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और उसके पासपास की आ रही थी। नंबर झांसी के यशपाल के नाम पर है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।फोन आने के बाद एसपी से मिला परिवार
बेटी की तलाश के लिए 27 मार्च को फोन आया तो परिवार गुरुवार 28 मार्च को एसपी मृदुल कच्छावा से मिलने पहुंच गया। परिवार ने बच्ची के गायब होने की बात कही और साथ ही पुलिस पर त्वरित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए। इस पर एसपी ने उन्हें जल्द बच्ची की तलाश करने का आश्वासन दिया था। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस बयान जारी करेगी।

पुलिस कर रही जांच, सहेली से सवाल-जवाब
पुलिस की जांच में सामने आया कि होली वाले दिन वंदना एक सहेली को गुलाल लगाकर लौटी तो परिजनों ने उसे डांट दिया था। इसके बाद बच्ची ने अपनी सहेली, मां और पिता के मोबाइल नंबर कॉपी में लिखे। बच्ची को नमक कटरा के रास्ते पर देखा गया था। पुलिस वंदना की सहेली से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज