Home » जयपुर » वसुंधरा राजे बोलीं, कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया, जनता अब कांग्रेस का बहिष्कार करेगी

वसुंधरा राजे बोलीं, कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया, जनता अब कांग्रेस का बहिष्कार करेगी

झालावाड़: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया. अब देश की जनता इन चुनावों में कांग्रेस का बहिष्कार करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस डूबता जहाज़ हैं,जहां भगदड़ मची हुई है. लोग कांग्रेस छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार टिकिट लौटा रहें हैं. चुनावी मैदान छोड़-छोड़ कर भाग रहें हैं. कह रहें हैं नहीं चाहिए टिकट.

वसुन्धरा राजे झालवाड़ में आयोजित भाजपा प्रत्याशी व सांसद दुष्यंत सिंह के समर्थन में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रही थी. उन्होंने पूर्व मंत्री स्व.अनंत कुमार जैन को भी याद किया. राजे ने दुष्यंत के टिकट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्त था जब इस लोकसभा क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश मानते थे. लेकिन आज वही क्षेत्र विकास की दृष्टि अव्वल है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नहीं होने से झालावाड़-बारां का काम नहीं रुकेगा. चिंता न करें,जैसा पहले काम हुआ वैसा ही होगा.

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 400 पार और झालावाड़-बारां में 5 लाख पार के नारे लगाये तो पूर्व सीएम ने कहा यह सपना बड़ा नहीं है, लेकिन इसे पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा यहां चुनाव में ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे है जिन्होंने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड क़ायम किया.खनिज में लोगो को लूटा. लोगों की हाय ली. लोगों का दिल दुखाया. इसके विपरीत हमने लोगों की ईमानदारी से सेवा की.किसी का दिल नहीं दुखाया.

राजे ने कहा ये टिकट दुष्यंत का नहीं झालावाड़-बारां की जनता का है. ये लड़ाई दुष्यंत की नहीं आप सब की है. यह चुनाव झालावाड़-बारां परिवार का है. उन्होंने मोदी जी की उपलब्धियां भी बताई और कहा कि मोदी जी के काम की वजह से वे तीसरी बार पीएम बनेंगे और दुष्यंत 5वीं बार सांसद.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर