Home » राजस्थान » लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता में जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व व थाना गांधी नगर कि अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता में जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व व थाना गांधी नगर कि अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुऐ जिला जयपुर पूर्व में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के संबन्ध में सभी थानाधिकारी को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर के निर्देशन में प्रभारी जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व लक्ष्मीनारायण पु.नि.व थानाधिकारी गांधी नगर के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ थाना गांधी नगर इलाकों में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनके अवैध रूप से परिवहन कि गई देशी शराब कि 230 पेटी व परिवहन में प्रयुक्त वाहन न. आरजे 14 जीके 8141 बुलेरो पिकअप को जप्त किया गया। जिनसे अवैध देशी शराब परिवहन के बारे में थाना गांधी नगर में पूछताछ जारी है टीम द्वारा कि गई कार्यवाही निम्न-

1. पुलिस थाना गांधी नगर जयपुर पूर्व पर अभियोग संख्या 123/24 धारा 19/54 54ए राज० आब० अधि० 1950 में दर्ज कर मुल्जिम 1. नवरतन धानका पुत्र कालू उम्र 25 साल निवासी मकान न. 23 चांदमल डिस्पेंसरी थाना सोडाला जयपुर

2. प्रेमचंद साहू पुत्र मनोहर साहू उम्र 19 साल जाति-तेली निवासी-पट्टीयों की टाल इंद्र नगर कच्ची बस्ती झालाना डूंगरी थाना गांधी नगर जयपुर पूर्व को गिरफतार किया गया।

बरामद माल-कुल 230 पेटी देशी शराब व बोलेरो पिकअप न. आरजे 14 जीके 8141 को किया जप्त ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज