Home » राजस्थान » पुलिस थाना विधाधर नगर जयपुर उत्तर व डीएसटी जयपुर पश्चिम की संयुक्त कार्यवाही, विधाधर नगर क्षेत्र में हुई 33 लाख रूपयें की लूट की वारदात का मास्टरमाईण्ड ईनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस थाना विधाधर नगर जयपुर उत्तर व डीएसटी जयपुर पश्चिम की संयुक्त कार्यवाही, विधाधर नगर क्षेत्र में हुई 33 लाख रूपयें की लूट की वारदात का मास्टरमाईण्ड ईनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) ने बताया कि दिनांक 01.03.2024 को पुलिस थाना विद्यादार नगर जयपुर उत्तर क्षेत्र में परिवादी गर्व खंडेलवाल के साथ मारपीट कर और आंखों में मिर्ची डालकर 33 लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर ले जाने की घटना पर पुलिस थाना विद्यादर नगर पर अभियोग 124/2024 दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले फरार अभियुक्त की पतारसी व घटना के खुलासे हेतु मन पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी के निर्देशन एवं अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (दृतिया) बजरंग सिंह शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन एवं राकेश ख्यालिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना विद्यादार नगर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई।

लूट की बड़ी वारदात व प्रकरण की सर्वेदनशीलता के उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए गए। घटना के खुलासा व अज्ञात आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु कई टीमें अलग अलग कार्य हेतु नियोजित की गई।

ज्ञात रहे कि उक्त घटना का खुलासा कर पूर्व में पॉच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर लूट की राशि 12 लाख रूपये की जा चुकी है एवं घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त संदीप सिंह की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये की घोषणा की गई।

दिनांक 29.03.2024 को थानाधिकारी विद्यादार नगर राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में गठित टीम व डीएसटी जयपुर पश्चिम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट की घटना का मुख्य मास्टरमाइंड अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी गांव चून्दाडा तन चिचडौली पुलिस थाना बबाई जिला नीमकाथाना हाल किरायेदार

मकान नम्बर 146 वैशाली विहार हाथोज सिरसी लिंक रोड पुलिस थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम के कब्जे से लूटी हुई राशि 10 लाख रूपये बरामद किए गए है। मुलजिम ने लूट की राशि से पूर्व में अपने दोस्त के नाम से कयशुदा गाडी मोडीफाईड थार नम्बर RJ-14-UL-0510 का हो रखा कर्जा चुकाया है व लूटी हुई राशि वाहन के लिए भी खुर्द बुर्द की है, जिस पर अभियुक्त के वाहन थार गाडी को डिटेन किया है जिसके मालिकाना हक व चुकाई गई राशि के बारे में अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अब तक लूट की हुई राशि में से 22 लाख रूपये बरामद किए जा चुके है एवं शेष राशि के बरामदगी के प्रयास जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज