Home » राजस्थान » डूंगरपुर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के केस में 5 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उसे अपहरण कर गुजरात ले गए थे. जहा अरविंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त 2 बाइक को भी जब्त कर लिया है. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया की 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया की 16 जनवरी को वह मजदूरी के काम पर गई थी.

दोपहर के समय नाबालिग बेटी खाना देने के लिए आई. इसके बाद वह वापस घर नहीं आई. बाद में पता चला कि आरोपी अरविंद पुत्र मोहन मनात निवासी टाड़ी ओबरी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर भगा कर ले गए. आरोपी उसे गुजरात ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

केस में पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का दस्तयाब कर लिया. वही नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अरविंद मनात (18) समेत उसके सहयोगी विशाल (21) पुत्र राजू मनात मीणा निवासी टाडी ओबरी, राजकुमार उर्फ रायफल (20) पुत्र मोहन मनात निवासी भागेला फला टाड़ी ओबरी, हरीश (21) पुत्र नारायण मनात निवासी मनात फला टाडी ओबर, दीपेश (20) पुत्र कालूराम मनात निवासी मनात फला टाड़ी ओबरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में अपहरण में प्रयुक्त आरोपियों की दो बाइक भी जब्त की है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज