जयपुर की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने 5 साल से फरार 15 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर शेरू खान को गिरफ्तार किया। आरोपी को शाहपुरा से पकड़ा गया। आरोपी शेरू (27)खान पुत्र अब्दुल मजीद गोरी जोधपुर के बुचकला का रहने वाला है। जिसे नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग और मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- गैंगस्टर शेरू खान के बारे में जानकारी मिलने पर एजीटीएफ की टीम को एक्टिव किया गया। हेड कॉनस्टेबल राकेश जाखड़ सहित महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत, शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह एवं कॉन्स्टेबल नरेश की विशेष टीम बनाई गई।
सूचना पुख्ता होने पर एजीटीएफ जयपुर व थाना शाहपुरा पुलिस टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बस से आ रहे गैंगस्टर शेरू खान को पकड़ लिया। आरोपी को शाहपुरा थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना बिलाड़ा व पीपाड़ सिटी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमले में था फरार
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया- 13 अगस्त 2019 की रात करीब 1:30 बजे नारकोटिक्स टीम जोधपुर ने बिना नंबर की एसयूवी कार पकड़ी थी। कार में सवार तस्कर सुरजाराम व बाबूलाल को डिटेन कर 855 किलो डोडा पोस्त बरामद कर पूछताछ की जा रही थी। इतनी देर में स्विफ्ट कार में आए कुख्यात गैंगस्टर सुनील डूडी पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी सुनील डूडी को गिरफ्तार किया। आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था। इसकी थाना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। एसपी शाहपुरा ने आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर 15 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
