Home » राजस्थान » नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा द्वारा की गई कार्यवाही*

नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा द्वारा की गई कार्यवाही*

जयपुर(सुनील शर्मा)* नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सतर्कता शाखा की अस्थाई टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में मुरलीपुरा स्कीम के चारों तरफ, विद्याधर नगर स्टेडियम के पास,सिने स्टार के पास एवं लालकोठी सब्जीमण्डी के पास से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 33 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 3 केन्टर सामान जब्त किया।उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में मुरलीपुरा स्कीम के चारों तरफ, विद्याधर नगर स्टेडियम के पास,सिने स्टार के पास एवं लालकोठी सब्जीमण्डी के पास से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान 3 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 33 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज