Home » जयपुर » हॉकी स्टिक से वार कर पूर्व सरपंच का मर्डर:भाई और भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे; कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

हॉकी स्टिक से वार कर पूर्व सरपंच का मर्डर:भाई और भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे; कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

भीलवाड़ा में कार से आए बदमाशों ने हॉकी स्टिक से हमला कर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। घटना जिले में आसींद के बदनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई।

बदनौर थानाधिकारी राजदीपेंद्र ने बताया- भोजपुरा गांव निवासी पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा (45) दोपहर करीब 3 बजे बदनौर के ब्यावर रोड स्थित भाई दिनेश के घर मां से मिलने आए थे। घर दुकान के ऊपर बना है। मां से मिलने के बाद वे भाई के साथ दुकान पर बैठे थे। दिनेश का बेटा भी साथ में था। करीब 3:30 बजे ब्रेजा कार आई। उसमें से तीन युवक उतरे। एक बदमाश ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसके हाथ में हॉकी स्टिक थी।

बदमाशों ने दिनेश के बेटे को दुकान से बाहर बुलाया। इस दौरान जगदीश भी बाहर आया और मामला पूछा। कुछ देर समझाइश भी की। इस बीच नकाबपोश युवक ने हॉकी स्टिक से जगदीश के सिर पर वार कर दिया। जगदीश वहीं गिर गया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी दुकानदार जगदीश चंद्र पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। उनके हाथ में भी चोट आई।

दिनेश का बेटा हार्डवेयर की दुकान से फावड़ा लेकर आया और हमलावरों को भगाने लगा। भीड़ बढ़ती देख तीनों बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भोजपुरा के पूर्व सरपंच जगदीश को बाइक से बदनौर अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें ब्यावर रेफर कर दिया। ब्यावर से अजमेर रेफर कर दिया गया। अजमेर के सरकारी अस्पताल में शाम को इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई।

बजरी का कट्‌टा लेकर जा रहे युवक को टोका था
बदनौर थानाधिकारी राजदीपेंद्र अजमेर पहुंचे और परिजनों से रिपोर्ट ली। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि भोजपुरा गांव में पूर्व सरपंच ने अपने घर के बाहर बजरी रखी हुई है। गांव का ही एक युवक कट्टा भरकर बजरी ले जा रहा था। उसे जगदीश मेवाड़ा ने पकड़ लिया और खरी-खोटी सुनाई। इस घटना को भी मामले से जोड़कर जांच की जा रही है।

संदिग्धों को डिटेन किया है: डीएसपी
मसूदा डीसएपी सज्जन सिंह ने बताया- भोजपुरा के पूर्व सरपंच पर तीन लोगों ने हमला किया था। मामले में संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमला करने वाले युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। वीडियो के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां घटना हुई, वहां थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल किराए का घर लेकर रह रहा था। घटना के तुरंत बाद वह वहां पहुंचा और झगड़े को बंद कराया।

विधायक ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बुधवार दोपहर 12 बजे भोजपुरा के ग्रामीणों के साथ विधायक जब्बर सिंह सांखला बदनौर थाने पहुंचे। उन्होंने मसूदा डीएसपी सज्जन सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विधायक सांखला ने बताया- कुछ बदमाश प्लानिंग के साथ हथियार लेकर आए और पूर्व सरपंच की हत्या की। बदनौर में पहली बार ऐसी घटना हुई है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने थानाधिकारी से अवैध शराब की दुकानों को बंद करवाने की भी मांग की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर