जॉली एलएलबी के तीसरे सीक्वल की शूटिंग अजमेर में हो रही है। इसके लिए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आज सुबह अजमेर पहुंचे। इससे पहले वे देर रात पुष्कर की एक होटल में रुके थे। आज अजमेर पहुंचने पर वे सीधे डीआरएम ऑफिस शूटिंग करने के लिए पहुंचे। शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने क्लाइंट की पैरवी की। उनके साथ अरशद वारसी भी मौजूद रहे। इस दौरान अक्षय को देखने के लिए भीड़ जुट गई।
तीसरे दिन गुरुवार की शूटिंग में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी के नीच कोर्ट रूम में दृश्य फिल्माए गए। उनके साथ आए अन्य कलाकारों ने भी यहां शूटिंग में भाग लिया। इस दौरान शूटिंग स्थल को पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में रखा गया। बाहरी लोग व मीडिया को बिना अनुमति एंट्री नहीं दी गई। दिल्ली कोर्ट की तरह यहां सेटअप तैयार किया गया है। इस दौरान राजकीय रेलवे सुरक्षा बल सहित प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात रहे।
शूटिंग सुबह छह बजे शुरू करने का शेड्यूल था, इसके लिए अन्य कलाकार निर्धारित समय पर पहुंच गए, लेकिन करीब साढे़ आठ बजे अक्षय कुमार पहुंचे और मेकअप रूम में तैयार होने के बाद शूटिंग शुरू की।
फिल्म प्रोडक्शन यूनिट ने रेलवे को करीब 27 लाख का भुगतान कर यह जगह किराए पर ली है। यहां फिल्म की शूटिंग 10 मई तक चलने की उम्मीद है। करीब 250 लोगों की टीम मुंबई से अजमेर पहुंची थी। उन्होंने यहां सभी सेट बनाए हैं। यहां 30 अप्रैल से शूटिंग जारी है। डीआरएम परिसर में अदालत परिसर, कोर्ट रूम और मन्दिर का सेट तैयार किया गया है।
अब तक ये हुई थी शूटिंग…
पहला दिन…30 अप्रैल…. अभिनेता अरशद वारसी और जूनियर कलाकारों की ओर से पहले दिन शूटिंग में कोर्ट में एंट्री का दृश्य फिल्माया गया। वकील बने अरशद पहले मोटर साइकिल पार्क कर कोर्ट में प्रवेश करते हैं, इसके बाद वकीलों से बात करते हुए कोर्ट परिसर तक पहुंचते हैं। यहां उन्हें आभास होता है कि वे लेट हो गए हैं और वे दौड़कर 6 सीढ़ियां चढ़ते हैं।
दूसरा दिन, 1 मई….गाजर खाते हुए अरशद कोर्ट आते है और अपने साथी कलाकार के कंधे पर हाथ रखकर बोलते है कि कितने तलाक करा दिए गुप्ता जी। इसके अलावा जानकी नाम की ग्रामीण महिला दो बकरियां लेकर कोर्ट आती है और एक वकील का पता पूछती है। इस पर अरशद वकील का पता बताते है। कुछ सीन वकीलों के पास आते जाते क्लाइंट के फिल्माए गए।
शाम को पुष्कर होटल पहुंचे अक्षय कुमार, अरशद वारसी पहले ही पहुंच चुके
फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार बुधवार शाम को करीब सात बजे पुष्कर के होटल ताज गेट वे पहुंचे। यहां उनका तिलक लगाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया गया। गुरुवार सुबह अक्षय कुमार डीआरएम ऑफिस पहुंचे और शूटिंग में शामिल हुए। बता दें कि फिल्म अभिनेता अरशद वारसी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। पिछले दो दिन से वे यहां शूटिंग कर रहे हैं। वारसी ने शूटिंग शुरू करने से पहले दरगाह में जियारत की थी।
अगले साल रिलीज होगी मूवी
बता दें जॉली एलएलबी-3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे। फिल्म की पिछले दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। मूवी अगले साल रिलीज की जाएगी। फिल्म में सौरभ शुक्ला भी प्राइमरी किरदार निभाते नजर आएंगे। हर बार की तरह वो फिल्म में इस बार भी जज की भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार फिल्म में दोनों एक्टर के बीच डिबेट के लिए बहुत ही मजाकिया सब्जेक्ट उठाया जाएगा।