राजस्थान में मई की शुरुआत राहत भरी रही। बुधवार को राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सीकर समेत कई शहरों में दिन का तापमान कल सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुआ।
बीती रात भी प्रदेश के कई शहरों में तापमान कम रहने से हल्की ठंडक रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 3 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर आज रात से उत्तर-पश्चिमी जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां हल्की धूलभरी हवा चलने के साथ आसमान में देर रात बादल छा सकते हैं।
राज्य में कल गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर, अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हनुमानगढ़ में कल दिन में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8, चूरू में 33.8, सीकर में 33, अलवर में 34.5, जयपुर में 34.8, अजमेर में 34.9, बीकानेर में 34.3 और पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बाड़मेर रहा सबसे गर्म
राज्य में बुधवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर जिले में रही। यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि, ये तापमान यहां के सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है। कल डूंगरपुर, जालोर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर के लोगों को भी गर्मी से राहत रही, यहां कल अधिकतम तापमान क्रमश: 35.6 और 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कल इन जिलों में आंधी-बारिश की अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है।
मई में तापमान सामान्य रहने की संभावना
मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने बुधवार को मई के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना जताई है। वहीं दिन और रात का तापमान कुछ जगह सामान्य तो कुछ जगह सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं इस महीने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव चलने की भी संभावना जताई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 34.9 22.9
भीलवाड़ा 37.2 16
अलवर 34.5 19.8
जयपुर 34.8 22.5
पिलानी 34.4 15.7
सीकर 33 17
कोटा 37.8 20.7
चित्तौड़गढ़ 38.2 22
उदयपुर 37.4 18.4
धौलपुर 36.3 20.4
बारां 36.4 14.5
डूंगरपुर 39.5 21.7
सिरोही 37.9 18.6
करौली 36.1 16.8
बाड़मेर 40.4 23.8
पाली 35.8 17.6
जैसलमेर 35.6 21.6
जोधपुर 36.6 22
बीकानेर 34.3 19.6
चूरू 33.8 16.9
गंगानगर 32.8 18.2
हनुमानगढ़ 31.4 15.3
जालोर 39 21.6