Home » जयपुर » अजमेर लोकसभा में एक बूथ पर रि-पोलिंग जारी:सुबह से ही कतार, 11 बजे तक 41% वोटिंग; वोटर रजिस्टर गुम हो जाने पर पुनर्मतदान

अजमेर लोकसभा में एक बूथ पर रि-पोलिंग जारी:सुबह से ही कतार, 11 बजे तक 41% वोटिंग; वोटर रजिस्टर गुम हो जाने पर पुनर्मतदान

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा के गांव नांदसी स्थित बूथ पर पुर्नमतदान सुबह सात बजे से जारी है सुबह नौ बजे तक 20 प्रतिशत और 11 बजे तक 41.03% मतदान हुआ है। इस मतदान बूथ की वेबकास्टिंग भी की जा रही है। इस बूथ पर 753 मतदाता हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।

यहां सुबह से मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। यहां महिला व पुरुषों की अलग अलग कतार लगी रही। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी. नरसिम्हा किशोर द्वारा पुनर्मतदान केंद्र का अवलोकन किया गया।

बता दें कि गत 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर मतदान हुआ था। मतदान कराने के बाद मतदान दल अजमेर में EVM मशीन जमा कराने लौट रहा था। इसी दौरान टीम से इस बूथ से संबंधित मतदाता रजिस्टर गुम हो गया। इसी के चलते निर्वाचन विभाग ने दोबारा मतदान के आदेश जारी किए। गत 26 अप्रैल को इस बूथ पर 753 में से 395 वोट पडे़ थे।

सवैतनिक अवकाश, सूखा दिवस घोषित

मतदान तिथि गुरुवार 2 मई को मतदान बूथ पर पंजीकृत समस्त कार्यरत एवं कामगार वोटर्स के लिए संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। बूथ स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी में सार्वजनिक अवकाश है। यहां मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

अजमेर में होगा सामग्री का संग्रहण

मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा अजमेर में किया जाएगा। गुरुवार को रात 9 बजे माखुपुरा स्थित प्रशासनिक भवन के जिला निर्वाचन कक्ष में मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा (स्क्रूटनी​​​​​) का कार्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा।

पिछले चुनाव से कम रही वोटिंग प्रतिशत

अजमेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ। जो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा। पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी। इस बार 59.65% मतदान हुआ। वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई।
मतदान प्रतिशत पुरूषों का 61.17, महिलाओं का 58.08 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं का 59.26 रहा। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दान्ता (पुष्कर) में 85.61 प्रतिशत रहा। न्यूनतम मतदान राजकीय सीनियर सैकेण्डी विद्यालय बलवन्ता में 0.89 प्रतिशत दर्ज किया गया।
19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 ने वोट डाले। क्षेत्र के 10 लाख 14 हजार 988 पुरूषों में से 6 लाख 20 हजार 878 (61.17 प्रतिशत), 9 लाख 80 हजार 684 महिलाओं में से 5 लाख 69 हजार 545 (58.08 प्रतिशत) तथा 27 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 16 (59.26 प्रतिशत) ने वोट दिया।

शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 62.86 रहा। यहां पुरूषों से 65.38, महिलाओं ने 60.31 तथा तृतीय लिंग के 65.22 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। पुष्कर शहरी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 65.73 प्रतिशत एवं दूदू का न्यूनतम 55.15 प्रतिशत रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में 59.07 प्रतिशत पुरूषों, 56.92 प्रतिशत महिलाओं एवं 25 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किया। यह कुल 58.02 प्रतिशत रहा। विधानसभा अजमेर उत्तर का ग्रामीण क्षेत्रा का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 64.22 प्रतिशत तथा दूदू का न्यूनतम 54.20 प्रतिशत रहा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर