पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा को ऑपरेशन “क्लीन स्वीप’ के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु दिगंत श्रानन्द पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराय, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में CST आयुक्तालय जयपुर की टीम की भवानी सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा मादक पदार्थ एव अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध आसूबना सकलन कर सूचनाओं पर पुलिस थाना गलतागैट, महेश नगर, जवाहर प्तर्किल एवं महावस्ती, आयुक्तालय जयपुर की टीम के साथ पृथक पृथक कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ स्मैक / गांजा तस्कर
1. मकसूदा बैगम उर्फ लंगड़ी पत्नी स्व. इमरान काजी
2 रीना देवी पत्नी नरेश कुमार सांसी
3 श्रवण लाल सांसी पुत्र महेन्द्र सांसी
4.आरती उर्फ धन्नो पत्नीमुनेश को गिरफ्तार कर आरोपितों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22 ग्राम मिलीग्राम, गांजा 01 किलो 25 ग्राम एवं बिक्री राशि 50,460 रुपए वरागढ़ करने में सफलता अर्जित की गई।
प्रथम कार्यवाही टीम द्वारा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर (उत्तर) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर मकसूदा बैगम उर्फ संगढ़ी पत्नी स्व. इमरान काजी को गिरफ्तार कर आरोपित के करने से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02 ग्राम स० मिलीग्राम एवं विक्री राशि 2,340 रुपए को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई। उक्त कार्यवाही के संकर में पुलिस थाना गलतागैट जयपुर (उत्तर) में प्रकरण संख्या 158/2024 चारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से जानि. राजेश कुमार की अहम भूमिका रही।
द्वित्तीय कार्यवाही टीम द्वारा पुलिस थाना महेश नगर जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर रीना देवी पत्नी नरेश कुमार सांसी को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलों 105 ग्राम पूर्व बिक्री राशि 4,800 रुपए को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना महेश नगर जयपुर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 182/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से रा.प.नि. दीपक त्यागी, गिरधारी लाल, विकास कुमार एवं अजय कुमार की अहम भूमिका रही। तृतीय कार्यवाही टीम द्वारा पुलिस बाना जवाहर सर्किल जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर श्रवण लाल सांसी पुत्र महेन्द्र सांशी को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 180 ग्राम एवं बिक्री राशि 20 रुपए को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई। उक्त कार्यवाही के शक में पुलिस थाना जवाहर सर्किल जगपुर (पूर्व) में प्रकरण सरामा 343/2004 चारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से रामावतार ओमप्रकाश एवं जगदीश प्रसाद की अहम भूमिका रही चतुर्थ कार्यवाही टीम द्वारा पुलिस महावस्ती जयपुर (उत्तर) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर आरती उर्फ धन्नो पत्नी भुनेश को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 300 ग्राम एवं बिक्री राशि 600 रुपए को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर (उत्तर) में प्रकरण संख्या 145/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से ऋद्धनि. दीपक त्यागी, गिरवारी जाल, विकास कुमार एवं अजय कुमार की आम भूमिका रही।
Top Headlines
उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं
12/12/2024
2:43 pm
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर