become an author

Home » जयपुर » नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने शिवाजी पार्क में लगाये पक्षियों के लिये परिण्डे

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने शिवाजी पार्क में लगाये पक्षियों के लिये परिण्डे

जयपुर(सुनील शर्मा)* नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बुधवार को गर्मी के प्रकोप के मध्यनजर मालवीय नगर जोन के तिलक नगर स्थित शिवाजी पार्क में पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे और घोसलें लगाये,उनके लिये दाना-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ उन्होंने पार्क में पिल्खन का पौधा भी लगाया।इस अवसर पर उपायुक्त उद्यान रवीन्द्र सिंह सहित सृष्टि फांउडेशन के प्रतिनिधि विवेक शर्मा मौजूद रहे।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने आमजन एवं संस्थाओं को पार्को को स्वच्छ रखने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क ऑक्सीजन का मूलभूत केन्द्र है इन्हें स्वच्छ व सुन्दर रखकर ही स्वस्थ जयपुर की परिकल्पना को साकार कर सकते है।साथ ही उन्होंने ऐसी संस्थाओं से आगे आने की भी अपील की जो पार्को को स्वच्छ रखने एवं पार्काे में परिण्डे लगाने तथा पशु-पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था कर सके तथा आगामी मानसून में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

भरतपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैंकिग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद

जयपुर, 19 मई, रविवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की भरतपुर इकाई द्वारा आज जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल