become an author

Home » जयपुर » भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई से हो रही है कांग्रेस को दिक्कत:जवाहर सिंह बेढम

भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई से हो रही है कांग्रेस को दिक्कत:जवाहर सिंह बेढम

जयपुर(सुनील शर्मा) राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही हमनें आमजन को पहले दिन से ही पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन देने के लक्ष्य के साथ काम शुरू किया।प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनहित में अपनी प्राथमिकताएं तय की।हमारी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए गए हैं।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था भी की गई है।

जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 01 जनवरी 2024 से 24 अप्रेल तक भ्रष्टाचार से संबंधित 60 अभियोग एवं 14 प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई तथा 11 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार से संबंधित अभियोग दर्ज किए गए।इस दौरान 58 अभियोग एवं 3 प्राथमिक जांचों का निस्तारण भी किया गया है।

मंत्री बेढम ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार वाले मामले में सरकार ने सीबीआई को कार्रवाई करने की छूट दी थी।आज इसी का नतीजा है कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुए जलजीवन मिशन घोटाले में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा रही है।इस मामले में निरंतर नए तथ्य सामने आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज हम जनता के हित की बात कर रहे हैं। राजस्थान में आज तेज़ गति,तुरंत निर्णय,चुस्त प्रशासन से हो रहा विकास कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहा है।हमारे कार्यों से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि वह विकास में बाधक हैं।

जवाहर सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आम जन के लिए हर घर नल से जल के सपने को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया,लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसे भी लूट का साधन बना लिया।जनता का लूटा हुआ पैसा वापस होगा और भ्रष्टाचारियों की जगह जेल की सलाखों में होगी।

जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है।बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करनें के लिए कड़े कदम उठाये हैं।भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए 4700 केस पीएमएलए के तहत दर्ज किये गये हैं।10 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये तक की संपत्ति अटैच की गई है।ईडी ने टेरर फाइनेंसिंग,साइबर क्राइम से जुड़े बहुत से अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से ही संभव हो पाया है।जब इतनी तेज कार्रवाई होगी,तो कुछ लोगों के पेट में दर्द तो होगा ही, इसलिए ये सभी लोग मोदी को गाली देने का अभियान चला रहे हैं।देश भी देख रहा है कि इन लोगों की नीति, नीयत और निष्ठा सवालों के घेरे में है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

भरतपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैंकिग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद

जयपुर, 19 मई, रविवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की भरतपुर इकाई द्वारा आज जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल