become an author

ब्रेकिंग
सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर अपने क्षेत्र में पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था के लिए होगें पूर्ण जिम्मेदार:मुख्य सचिव भरतपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैंकिग कर 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि बरामद जयपुर दक्षिण द्वारा जिले के विभिन्न थानों के साथ मादक पदार्थ उत्पादकों, सप्लायरों एवं बैचान करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही। मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दो सातिर वाहन चोरो को किया गिरफतार। जयपुर द्वारा ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ थाना सांगानेर सदर एवं मानसरोवर में कार्यवाही। रविवार के दिन मुख्य नियंत्रक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
Home » जयपुर » ऑपरेशन मुस्कान के तहत् पुलिस थाना मानसरोवर ने गुमशुदा बालिका को हरियाणा तथा 1 बालिका को दिल्ली से दस्तयाब किया।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत् पुलिस थाना मानसरोवर ने गुमशुदा बालिका को हरियाणा तथा 1 बालिका को दिल्ली से दस्तयाब किया।

दिगंत आनंद (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण के पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत् गुमशुदा 2 बालिकाओं को हरियाणा व दिल्ली से दस्तयाब किया ” पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण इलाके से दिनांक 12.03.2024 को बालिका के गुम होने पर मुकदमा नम्बर 239/2024 तथा दिनांक 07.04. 2024 को बालिका के गुम होने पर मुकदमा नम्बर 317/2024 दर्ज किया जाकर बालिकाओं की तलाश जारी थी।

मामला नाबालिग बालिकाओं के गुम होने का होने के कारण मामले की गंम्भीरता को देखते हुए अविलम्ब तलाश हेतू पारस जैन (आरपीएस), अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में संजय शर्मा (आरपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना मानसरोवर पर थानाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में राजकुमार,. लालसिंह, नवीन एवं महिला पांची एवं साईबर सैल, जयपुर दक्षिण से तकनीकी सहायक रामसिह हैड, लोकेश हैड की टीम का गठन किया जाकर गुमशुदा बालिका की तलाश आरम्भ की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण हाजा में गुमशुदा बालिकाओं की तलाश/दस्तयाब हेतु उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में तलाश आरम्भ की गई। गुमशुदा बालिकाएं मूल निवासी बिहार राज्य की होने के कारण बालिकाओं के संबंध में सूचना प्राप्त किया जाना कठिनाई का विषय हो गया। बालिकाओं के परिजनों/दोस्त / काम करने के स्थानों व आस पडौस में गहन अनुसंधान किया जाकर अनुसंधान व तकनीकी सहायता के आधार पर बालिकाओं का हरियाणा तथा दिल्ली में जाना मालुमात हुआ। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी

सहायता तथा प्रापत आ सुचना के आधार पर गुमशुदाओं का पीछा करते हुए मुकदमा नम्बर 239/2024 की गुमशुदा बालिका को बुडाखेडा, हिसार राज्य हरियाणा से दस्तयाब किया गया तथा मुकदमा नम्बर 317/2024 की गुमशुदा बालिका को बडबाडा आन्नद विहार कॉलानी पुलिस थाना बबाना, दिल्ली से दस्तयाब किया गया।

प्रकरण में गुमशुदा बालिकाओं को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर अपने क्षेत्र में पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था के लिए होगें पूर्ण जिम्मेदार:मुख्य सचिव

जयपुर(सुनील शर्मा) मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप धरातल पर रहकर कार्य