*कांग्रेस के शासन में किसान और गरीब आत्महत्या को मजबूर हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए शीशमहल बनाया:मुख्यमंत्री*
दिल्ली/जयपुर(सुनील शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली सीट पर लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में गांव नानाखेडी चौक में रोड शो एवं दक्षिणी दिल्ली सीट पर लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संजय कॉलोनी,भाटी माइन्स छत्तरपुर में जनसभा को किया संबोधित
इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना की एवं भगवान परशुराम की मूर्ति पर भी पुष्प अर्पित किए।रोड शो एवं जनसभा में मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस चुनाव में एक तरफ वह लोग हैं जिन्होंने परिवारवाद,तुष्टिकरण एवं भ्रष्टाचार के जरिए देश को डूबाया।दूसरी तरफ वह लोग हैं जो देश को विकास के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं।गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे हैं।
2014 के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में देश में बड़ा परिवर्तन आया है,जिसे आमजन ने देखा एवं महसूस किया है।आज विश्व में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है और जल्द तीसरे स्थान पर आयेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।दिल्ली में उनके शासन में नकली दवाई घोटाला,क्लास रूम घोटाला,यमुना सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है और ऐसे ही अनेक अन्य घोटालों की लंबी सूची है।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने लिए शीशमहल बनाया है।
साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में सबसे लंबा शासन करने वाली कांग्रेस ने सिर्फ आतंकवाद और नक्सलवाद दिया।इनके शासन में किसान और गरीब आत्महत्या करने पर मजबूर हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ी संख्या में घरों के बाहर मौजूद आमजन ने विभिन्न जगहों पर फूलों की बारिश एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।रोड शो में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ता भी जोश से भर आए।
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया,पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

Author: newsinrajasthan
NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.