Home » राजस्थान » उपभोक्ताओं को मिले निर्बाध बिजली, शिकायतों का हो त्वरित समाधान अति. मुख्य सचिव, ऊर्जा

उपभोक्ताओं को मिले निर्बाध बिजली, शिकायतों का हो त्वरित समाधान अति. मुख्य सचिव, ऊर्जा

जयपुर, (सुनील शर्मा) अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि फील्ड में कार्यरत अभियंता ग्रिड सब स्टेशनों का नियमित दौरा करें। इस दौरे में वे जीएसएस वार बिजली की उपलब्धता एवं आपूर्ति की स्थिति, छीजत, मेंटिनेंस तथा उपकरणों की गहन जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यालय से प्रत्येक जोन में एक वरिष्ठ अधिकारी भेजा जाए जो जोन के संभागीय मुख्य अभियंता के साथ चर्चा कर अभियंताओं के इन दौरों का कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित करें।

आलोक मंगलवार को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस से तीनों विद्युत वितरण कंपनियों, प्रसारण निगम तथा ऊर्जा विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली आपूर्ति, रिकवरी, योजनाओं की सर्किलवार समीक्षा कर रहे थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आमजन को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप एक्सचेंज से बिजली खरीदकर भी आपूर्ति करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली अभियंता मुख्यालय पर रहें और सक्षम स्तर से अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ें। कॉल सेंटर एवं जीएसएस पर आमजन की बिजली आपूर्ति संबंधी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि रिपेयर एवं मेंटीनेंस के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दें। सेफ्टी इक्विपमेंट्स का उपयोग करते हुए ही सुधार के कार्य किए जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

आलोक ने कुसुम सी योजना की प्रगति की भी समीक्षा की, जिससे कि किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन के समय भी बिजली उपलब्ध हो सके। बैठक में अध्यक्ष डिस्कॉम्स भानुप्रकाष एटरू, अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा, तीनों डिस्कॉम्स व प्रसारण निगम के निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता, मुख्य लेखा नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ाया, 245% किया:चीन बोला-ट्रेड वॉर से नहीं डरते; 5 दिन पहले अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाया था

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और आगे बढ़ गया है। अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ