विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपने ससुराल में सुसाइड कर लिया। मौत से पहले अपनी बहन को वीडियो कॉल पर कहा था- ‘अपनी सास से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त कर रही हूं।’ मामले की जानकारी पर पिता बेटे के ससुराल पहुंचे तो चुन्नी से फंदा लगाकर बेटी लटकी मिली। पिता ने बेटी की सास के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने और परेशान करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
अजमेर के अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि जेपी नगर मदार निवासी दीपिका डिसिल्वा (26) पत्नी जोन डिसिल्वा ने मंगलवार शाम को सुसाइड किया था। शव को जेएलएन हॉस्पिटल में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड का गठन कर आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
सुसाइड से पहले की तोड़फोड़
थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड से पहले विवाहिता ने घर में तोड़फोड़ की थी। घर की टीवी, रसोई और कमरों में तोड़फोड़ करने के साक्ष्य मिले हैं। मामले में पीहर और ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है।
खाने में नमक ज्यादा होने पर की थी मारपीट
शहर के छतरी योजना वैशाली नगर निवासी विवाहिता के पिता (पशुपालक) वीरेंद्र दास (60) ने बताया कि बेटी दीपिका की शादी नवंबर 2019 में जोन डिसिल्वा से करवाई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा हुआ था। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की सास आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी और गाली-गलौज कर मारपीट तक की जाती थी।
इसके बारे में बेटी ने कई बार बताया था। ससुराल में जाकर समझाइश भी थी। डेढ़ साल पहले खाने में नमक ज्यादा होने पर भी सास मारपीट की थी। जिसके कारण बेटी 2 घंटे बेहोश रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट महिला थाने में दी थी।
वीडियो कॉल पर फंदा लगाते हुए कहा-अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही हूं
पिता ने बताया 21 मई को दोपहर करीब एक बजे बेटी ने अपनी बड़ी बहन विरोनिका को वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल कर कहा था- वह अपनी सास से परेशान हो गई है। सास रोज लड़ती है। आज सास ने उसके साथ मारपीट की और सुबह लड़ाई-झगड़ा कर गाली गलौज की।
इस कारण वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही है। बाद में उसने फोन काट दिया। पिता ने बताया कि बेटी से मिली जानकारी के बाद वह तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे। बेटी अपने कमरे में पंखे पर चुन्नी से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विरोनिका विधवा है और पीहर में रहती है।