Poola Jada
Home » राजस्थान » 24-25 मई का जयपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट:राजस्थान का पारा 47 के पार पहुंचा; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

24-25 मई का जयपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट:राजस्थान का पारा 47 के पार पहुंचा; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान में अब गर्मी का टॉर्चर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में राहत नहीं है। तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। झुंझुनूं के पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हालात को देखते हुए सरकार ने कई विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट की आशंका
राजधानी जयपुर में भी पिछले दो दिनों से रात का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक गर्म रात वाला शहर है। तेज गर्मी के कारण जयपुर में रात में भी दिन के जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 24 और 25 मई का जयपुर में रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रात में तेज गर्मी रहने) की आशंका जताई है। एक्सपर्ट के अनुसार जहां तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है, वहां गर्मी का रेड अलर्ट होता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ाया, 245% किया:चीन बोला-ट्रेड वॉर से नहीं डरते; 5 दिन पहले अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाया था

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और आगे बढ़ गया है। अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ