पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 21-5-24 को परिवादी विद्वान कानूनगो ने पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18-5- 24 मैने अपनी इनोवा गाडी न. RJ-14-UC-9420 को मेरे मकान न. बी-82 जनता कोलोनी के बाहर दीवार के पास लाक करके खडी की थी, जिसे मैने दिनांक 20-5-24 को देखा तो नहीं मिली, कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया, आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना आदर्श नगर, जयपुर पूर्व पर आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर को प्रकरण के माल मुलजिमान की अविलम्ब पतारसी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी आर.पी.एस., सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व सुश्री लक्ष्मी सुथार आर.पी.एस के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्श नगर सुभाष चंद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना आदर्श नगर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित टीम दवारा प्रकरण की घटनी की जानकारी मिलते ही अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंच कर अनुसंधान शुरु किया जाकर घटना स्थल के आस पास घटना लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकार्डंग चैक की गई, एंव वाहन चोरी गये रूट को चिन्हित किया जाकर आगे रूट पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकार्डिंग चैक की गई, तो उक्त वाहन का सीकर रोड पर जाना ज्ञात हुआ।
गठित टीम द्वारा पूर्व में इस तरह की वारदात करने वाले व सीकर रोड की तरफ चोरी गये वाहन ले जाने वाले आरोपियों के रिकार्ड के आधार पर प्रकरण के आरोपी की पहचान की गई, एंव कल दिनांक 21-5-24 को ही चोरी गया वाहन इनोवा कार न. RJ-14-UC-9420 खाटूश्याम जी सीकर से आरोपी भंवर लाल के कब्जे से बरामद किया जाकर आरोपी भंवर लाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है।