जयपुर: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार के पूर्ण बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बजट भाषण के बाद विधानसभा में मीडिया से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने कहा कि बजट से हमें उम्मीद थी कि प्रदेश में लगातार जो मंहगाई बढ़ रही है.
बेरोजगारी बढ़ रही है, उस पर कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे. लेकिन बजट भाषण को सुनने के बाद ऐसा लग रहा कि सिर्फ खानापूर्ति हुई. जिन मूलभूत सुविधाओं की जनता को जरूरत थी आज प्रदेश में बिजली, पानी का बहुत बुरा हाल है. कृषि क्षेत्र में जो घोषणाएं पहले की थी उनको पूरा नहीं कर पाए.
हमारी सरकार जो नौकरियां देकर गई थी पिछले 6 महीने में उनको भी पूरा नहीं किया गया, बजट से बहुत ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 56