Home » राजस्थान » CA-फाइनल में नर्स के बेटे की देश में 5वीं रैंक:जयपुर के रोहन यू-ट्यूब व्लॉगर भी; दूसरे बच्चों को भी देते हैं पढ़ाई के टिप्स

CA-फाइनल में नर्स के बेटे की देश में 5वीं रैंक:जयपुर के रोहन यू-ट्यूब व्लॉगर भी; दूसरे बच्चों को भी देते हैं पढ़ाई के टिप्स

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम मई-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर के रोहन गर्ग ने फाइनल में 5वीं रैंक हासिल की है। वहीं, इंटरमीडिएट में जयपुर की प्रियांशी ने 13वीं और भव्य ने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है। इंटरमीडिएट एग्जाम 11041 स्टूडेंट्स ने और CA फाइनल 7122 स्टूडेंट्स ने क्लियर किया है।

इस रिजल्ट में जयपुर के सांगानेर के रहने वाले रोहन गर्ग ने 600 में से 473 नंबर लाकर 78.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रोहन गर्ग सीए की तैयारी करने के साथ-साथ एक यू-ट्यूबर भी है। जब उनका रिजल्ट जारी हुआ तो इसे भी इन्होंने यूट्यूब पर लाइव करते हुए इसका व्लॉग भी बनाया।

यू-ट्यूब पर बच्चों को देते हैं टिप्स

CA में 5वीं रैंक हासिल करने वाले रोहन गर्ग ने बताया- उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मैंने गुजरात में नाना-नानी के पास की है। मेरे परिवार में मैं और मेरी मां वीणा अग्रवाल ही हैं। वे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स हैं। पांच साल पहले मैं जयपुर आ गया था और यहीं रहकर सीए की तैयारी की है। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तो यूट्यूब पर बच्चों को सीए की तैयारी के लिए टिप्स देने लगा। रोहन ने बताया कि उसके चैनल के अभी 11 हजार सब्सक्राइबर हैं।

CA फाइनल टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली के शिवम मिश्रा – AIR 1 – 500 अंक (83.33 फीसदी)
दिल्ली की वर्षा अरोड़ा – AIR 2 – 480 अंक (80 फीसदी)
मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल – AIR 3 – 477 अंक (79.50 फीसदी)
नवी मुंबई के घीलमन सलीम अंसारी – AIR 3 – 477 अंक (79.50 फीसदी)
जयपुर के रोहन गर्ग: AIR 5- 473 अंक (78.33 फीसदी)
ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका स्कोर कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल