Mamata Banerjee Tilak: मुंबई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी 24 से अधिक विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को मुंबई के होटल पहुंचीं, लेकिन उन्होंने परिसर में आने वाले सभी मेहमानों को लगाए गए औपचारिक तिलक लगाने से इनकार कर दिया. बीजेपी ने जवाबी कार्रवाई में तृणमूल सुप्रीमो पर हमला बोला और उन उदाहरणों की एक लिस्ट बताई, जब गठबंधन के सदस्यों ने कथित तौर पर हिंदू परंपराओं को चोट पहुंचाई
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की मीटिंग में होटल आते समय माथे पर तिलक नहीं लगवाया. बैठक के लिए ममता बनर्जी जैसे ही होटल के अंदर पहुंचीं, तो होटल की महिला कर्मी ने उनको माथे पर तिलक लगा कर स्वागत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने माथे पर तिलक लगवाने से मना कर दिया.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लगता है ममता दी को जय श्री राम के बाद अब तिलक से भी दिक्कत हो गई है? टोपी पहनना धर्मनिरपेक्ष है, लेकिन टीका सांप्रदायिक है? हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस का तंत्र उनके तिलक और उनकी पोशाक (जो वह एक आचार्य के रूप में पहनते हैं) से नाराज हो जाता है.’
शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा, “समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाल ही में शिव शक्ति बिंदु का विरोध किया है और हिंदू आस्था के खिलाफ अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है. आईयूएमएल की युवा शाखा ने कासरगोड में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी, लेकिन वह धर्मनिरपेक्ष है. कांग्रेस के पास हिंदुओं से घृणा का एक लंबा इतिहास है, जैसा कि मणिशंकर अय्यर ने स्वीकार किया है – प्रभु राम के अस्तित्व पर संदेह करने से लेकर हिंदू आतंक तक. इस पूरे गठबंधन में शायद वोटबैंक की राजनीति के नाम पर हिंदू आस्था का अपमान करने का साझा बंधन है.”
‘इंडिया’ के नेताओं ने मुख्य बैठक का एजेंडा तय करने के लिए विमर्श किया
इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका खींचने और घटक दलों के बीच सहयोग पर विचार-विमर्श करने के लिए बृहस्पतिवार शाम को मुंबई में अनौपचारिक बैठक की. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं ने अनौपचारिक मुलाकात की. समझा जाता है कि इस बातचीत में शुक्रवार को होने वाली औपचारिक बैठक का एजेंडा तय किया गया जिसमें गठबंधन की भविष्य की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
Author: newsinrajasthan
NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.