धरियावद का यह छोटा सा गांव अब सुनसान है। यहां केवलपालतू पशु दिखाई देते हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाली मीडिया और पुलिस की गाड़ियां।
गर्भवती को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने वाले हैवानियत भरे कांड के बाद धरियावद के उस गांव में मौत जैसा सन्नाटा पसरा है। अपनी आंखों से महिला का चीरहरण देखने वाले लोग अपने घरों में ताले लगाकर फरार हैं।
शर्मसार कर देने वाली ये घटना उस घर में हुई जिसके दरवाजे पर ‘बहू-बेटियों की इज्जत बचाओ’ स्लोगन लिखा था। पिता बार-बार उस घटना को याद कर रो पड़ते हैं जो उनकी बेटी के साथ हुई।
दरिंदों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वीडियो बनाने वाले ठहाके लगाते रहे। पीड़िता के पिता ने बात करते हुए कहा- हमारे लिए जीते जी मरने जैसी घटना है।
घर के बाहर लिखा- बहू-बेटियों की इज्जत बचाओ…।
पीड़िता के साथ जहां दरिंदगी हुई, उस घर के मुख्य दरवाजे पर लगा स्लोगन।
जिस आरोपी पति व उसके परिवार ने गर्भवती के साथ यह हैवानियत की उसके घर के बाहर दरवाजे पर स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन के रूप में लिखा था- ‘बहू-बेटियों की इज्जत बचाओ…।’ लेकिन कृत्य ऐसा कि पूरी मानवता शर्मसार हाे गई।
और तो और इसी घर के आसपास दो-तीन लोगों की मौजूदगी में हैवानियत हुई, लेकिन किसी ने रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। जो वीडियो सामने आए उसे शूट करने वालों से भी पीड़िता मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया। वीडियो बनाने वाले ठहाके लगा रहे थे।
25 से ज्यादा घर, ताले लगाकर सभी फरार
पहाड़ों के बीच बसे गांव में करीब 25 घरों की इस छितराई सी बस्ती में पुलिस की धरपकड़ और दूसरे पक्ष के बदले की कार्रवाई के डर से हर घर पर ताले लटके हुए हैं। घरों में बंधे मवेशियों के रंभाने की आवाज इस सन्नाटे को तोड़ती हैं।
31 अगस्त की शाम को महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से यहां रहने वाले परिवार गांव छोड़कर भाग चुके हैं। दो दिन से घरों में बंधे मवेशी भी पानी को तरसते नजर आए।
जिस गांव में मन को झकझोर देने वाली ये वाली घटना हुई वहां का रास्ता तो दुर्गम है ही, एरिया भी रिमोट है, जहां मोबाइल में इंटरनेट तो दूर नेटवर्क तक बहुत मुश्किल से आ रहा था।
पीड़िता के पिता का कहना है दरिंदे ने ये भी नहीं सोचा कि उसके पेट में उसी का बच्चा पल रहा है
पीड़िता के माता-पिता ने इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया कि उनकी बेटी का पास के गांव में ही एक साल पहले नाता विवाह करवाया था। कुछ दिन पहले हम गर्भवती बेटी को डिलीवरी के लिए घर ले गए थे। हमने बेटी को किसी और के नाते नहीं भेजा है। आरोपियों ने हमारी बेटी के साथ इतनी बुरी हरकत की है कि सोचकर ही रूह कांप उठती है।
वो जगह, जहां काली चुन्नी से हाथ बांधकर पीड़िता को निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई। वो चीखती चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उस पर तरस नहीं खाया।
इन दरिंदों ने सरेआम उसकी आबरू को कई लोगों के सामने उछाला। हमारी बेटी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने की गुहार करती रही, लेकिन दरिंदों ने एक नहीं सुनी। ये जीते जी हमारे लिए मरने जैसी घटना हो गई। बेटी के दरिंदे पति ने ये भी नहीं सोचा कि उसके पेट में उसी का 6 महीने का बच्चा पल रहा है। दोनों की जान की परवाह किए बगैर उसके साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित किया गया।
इस हरकत से बेटी और हमारे परिवार को शर्मसार होना पड़ा है। पुलिस ने जितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ा है तो मेरी गुहार है कि पुलिस और सरकार उतनी ही तेजी से इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा भी दिलवाए। किसी महिला की आबरू को सरेआम उछाले वाले लोगों को मौत की सजा होनी चाहिए।
तीन दिन बाद भी सामान्य नहीं हो पाई पीड़िता, पहले भी प्रताड़ित कर चुका पति
निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की घटना ने पीड़िता को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। तीन दिन बाद भी वह सामान्य नहीं हो पाई है। पुलिस ने पीड़िता के पति के घर का पता पीड़िता से पूछा तो वह ठीक से नहीं बता पाई। एसपी ने धरियावद क्षेत्र में काम कर चुके अन्य थानों में लगे पुलिसकर्मियों की टीम बनाई थी। उसी टीम ने घर का पता लगाया। शनिवार को उच्च अधिकारियों ने पीड़िता से बात की, लेकिन वह सहज नहीं थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माता-पिता के सामने भी उससे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह ज्यादा नहीं बोल रही थी। गुमसुम बैठी थी। उसने कहा कि उसे विश्वास नहीं कि उसका पति उसके साथ ऐसा कर सकता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसका पति उसे पहले भी प्रताड़ित करता रहा है।
SP अमित कुमार ने बताया कि महिला ने शनिवार देर रात पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद FIR दर्ज कर इसमें 10 लोगों को नामजद कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। आरोपियों को शुक्रवार रात ही यह खबर लग गई थी कि पुलिस गिरफ्तार करने आ रही है। इसके बाद आरोपियों ने जंगल की तरफ भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 7 को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं।
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की निंदा की है। जांच के लिए कमेटी गठित की है। आयोग ने राजस्थान के DGP से मामले में फौरन एक्शन लेने को कहा और पांच दिन के अंदर इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।
घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़िता से मिलने धरियावद पहुंचे।
पीड़िता को नौकरी की घोषणा
घटना सामने आने के बाद धरियावद (प्रतापगढ़) गेस्ट हाउस में सीएम अशोक गहलोत ने पीड़िता से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ थे। सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है।
वसुंधरा राजे ने घटना की निंदा की, CM गहलोत बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
जानकारी के अनुसार, शादी के छह महीने बाद महिला पड़ोस के गांव ऊपला कोटा के एक युवक के साथ चली गई थी। महिला साल भर बाद 30 अगस्त को जब युवक के साथ वापस लौटी, तो उसके ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए।
इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया। जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वह जोर-जोर से चीख रही है और छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग सिर्फ देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने पति को रोका नहीं। महिला छह महीने की गर्भवती है।
Author: newsinrajasthan
NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.