Home » जयपुर » विद्यार्थियों को योग से जोड़ने का अभिनव प्रयास है:प्रेमचंद बैरवा

विद्यार्थियों को योग से जोड़ने का अभिनव प्रयास है:प्रेमचंद बैरवा

जयपुर आज उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री राजस्थान सरकार प्रेमचंद बैरवा से जयपुर योगा लीग के सचिव अभिनव जोशी एवं जयपुर योग महोत्सव के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय ने मुलाकात कर उन्हें आगामी 24-25 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आठवीं जयपुर योगा लीग की जानकारी देते हुए उन्हें आमंत्रित किया।उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को योग से जोड़ने के प्रयास की सराहना करते हुए चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन भी किया।इस अवसर पर गौ सेवक महेश महाराज का सानिध्य रहा,महाराज ने कहा कि युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक बल देने के लिए जयपुर योगा लीग जिस प्रकार जमीनी स्तर पर कार्य व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण सहभागिता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो