Home » जयपुर » मेरा हर क्षण जनसेवा को समर्पित:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मेरा हर क्षण जनसेवा को समर्पित:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर (सुनील शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र में सड़क निर्माण,शिक्षा,स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को सांगानेर स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रतापनगर में कक्षा-कक्षों के लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है तथा हर क्षेत्र और हर वर्ग को सौगातें दी गई हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बिजली और पानी मूलभूत आवश्यकताएं हैं, इसलिए राज्य सरकार इनकी पर्याप्त उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान दे रही है।

*सांगानेर रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 192 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास की योजना बनाई गई है।इसके अन्तर्गत कई यात्री सुविधाएं एवं सेवाएं विकसित की जा रही हैं इन सभी सुविधाओं से सांगानेर स्टेशन पर यात्रियों की आवक में वृद्धि होगी तथा आस-पास के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेशन पर मुंबई तक लम्बे रूट की गाड़ियों की कनेक्टिविटी में भी वृद्धि होगी और यात्री लम्बी दूरी की यात्रा सुगमता से कर पाएंगे।

*3100 करोड़ रूपए के हो रहे विकास कार्य*

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जिन कॉलोनियों का नियमन हो गया है वहां अब सड़क,बिजली,पानी आदि विकास के काम तेजी से किये जा रहे हैं।इससे आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेगी।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लगभग 3 हजार 100 करोड़ रुपये के काम सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए करवाए जा रहे हैं।इससे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो सकेगा।

*जयपुर मेट्रो से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मेट्रो का विस्तार करते हुए इसे सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक संचालित करने पर कार्य कर रही है। इससे प्रतापनगर,सीकर रोड,विद्याधर नगर,सीतापुरा जैसे क्षेत्र मेट्रो सेवा से जुड़ेंगे और आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

*जिंदगी का हर पल जनता को समर्पित*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के सभी वासी मेरे परिवार के सदस्य हैं।उनकी सेवा के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं।साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन के आशीर्वाद की ताकत से ही वे हर प्रदेशवासी की सेवा के लिए हर पल समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

*अंत्योदय से ही बनेगा आपणो अग्रणी राजस्थान*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभांवित कर रही हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के प्रति नागरिकों के कर्तव्य भी होते हैं।इसलिए नागरिक जरूरतमंद और वंचित तबके तक इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सरोकार में भागीदारी करने की हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेरणा दी है।उनके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम अभियान सामाजिक सरोकार के प्रमुख वाहक हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिसर में निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया।उन्होंने नए कक्षों के निर्माण के लिए विद्या सेवा संस्थान जयपुर का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विभिन्न व्यापार मण्डलों और सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सम्मान किया गया।विभिन्न स्थानों पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर एवं ढोल-नगाड़े बजाकर गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।

इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर,विद्या सेवा संस्थान की अध्यक्ष दिव्या सौंखिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो