Home » जयपुर » जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी का स्थाई समाधान जल्द से जल्द किया जाए:जवाहर सिंह बेढम

जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी का स्थाई समाधान जल्द से जल्द किया जाए:जवाहर सिंह बेढम

 जयपुर* गृह,गोपालन,पशुपालन,डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हिण्डौन क्षेत्र में गत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण हुए जल भराव का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये हैं।गुरूवार को हिण्डौन पंचायत समिति सभागार में बैठक संबंधित अधिकारियों की बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली,शुद्ध पेयजल चिकित्सा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के भी निर्देश दिये।

गृह राज्य मंत्री ने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने,जलभराव क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के साथ समिति गठित करने,नगर परिषद के द्वारा नालों एवं नदी क्षेत्र में जारी किये गये पट्टों की जॉच करने,अतिवृष्टि के कारण शहर में व्यापारियों को हुए नुकसान का सर्वे कर नियमानुसार मुआवजा दिलवाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में फसल खराबा के संबंध में रिपोर्ट करने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने शहर में जलभराव से स्थाई छुटकारा पाने के लिए अधिकारियों को योजना बनाकर कार्य करने के लिए भी कहा।उन्होंने शहर में नियमित साफ -सफाई के संबंध में वार्डवाईज चार सफाई कर्मी नियुक्त करने एवं बीस-बीस सफाई कर्मियों की टीम बनाकर समस्त वार्डो में कचरे के निस्तारण एवं उठाव के निर्देश दिये।

मंत्री बेदम ने सीएमएचओ को अतिवृष्टि के कारण फैलने वाली मौसमी बीमारियों के संबंध में सर्तकता बरतने के निर्देश दिये।साथ ही शहर के व्यापारियों एवं आमजन के द्वारा अतिवृष्टि के संबंध में हुए नुकसान एवं जल निकासी के संबंध में भी ज्ञापन दिया गया।बैठक में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने अतिवृष्टि से हुई समस्या से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की बात कही।जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों हिण्डौन में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित लोगों को लगभग 36 हजार भोजन पैकेट, बिस्किट,दूध उपलब्ध करवाया गया एवं पानी निकासी सहित अन्य कार्य किये गये।साथ ही उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करने का आश्वासन भी दिया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय,सीईओ जिला परिषद उदय भानू चारण,उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines