Home » जयपुर » जयपुर में बच्चों से भरी दो स्कूल बसों में टक्कर:तेज रफ्तार के चलते टकराई, 12 बच्चों के आई चोटें

जयपुर में बच्चों से भरी दो स्कूल बसों में टक्कर:तेज रफ्तार के चलते टकराई, 12 बच्चों के आई चोटें

जयपुर में शुक्रवार सुबह दो स्कूलों बसों में टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों बसों में सवार 12 बच्चों के चोट आई। बिंदायका थाना पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में चोटिल बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में ओवर स्पीड के चलते एक्सीडेंट होना सामने आया है।

SHO (बिंदायका) भजन लाल ने बताया- पिंडोलाई के सूरज नगर में सुबह करीब 7:15 बजे एक्सीडेंट हुआ। हाथोज स्थित नमस्कार पाठशाला और निमेड़ा के मेहाई पब्लिक स्कूल की बसें अपने-अपने स्कूल के बच्चों को घरों से लेकर जा रही थी। सूरज नगर में दोनों ही बसें आमने-सामने से निकल रही थी। तेज रफ्तार के चलते एक-दूसरे को बचाने की कोशिश के बाद भी दोनों बस साइड से टकरा गई। स्कूल बसों के आमने-सामने की भिड़ंत से बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत बिंदायका थाना पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी। हादसे में दोनों ही बसों में 50 से अधिक बच्चे मौजूद थे। ग्रामीणों ने बसों से सभी बच्चों को नीचे उतारा। बिंदायका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में चोटिल हुए करीब 12 बच्चों को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल भिजवाया। हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी मिल गई। एक्सीडेंट की सूचना पर बच्चों के काफी परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घबराए परिजन अपने बच्चों को साथ लेकर घर रवाना हो गए। पुलिस ने दोनों स्कूल की बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines