जयपुर में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर अपार्टमेंट के फ्लैट्स में मौजूद लोग बाहर निकले। गांधी नगर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
SHO (गांधी नगर) उदयभान ने बताया- गांधी नगर थाने के पीछे स्थित अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट और लकड़ी फ्रेम शॉप संचालित होती है। ऊपर बने फ्लैट में रेस्टोरेंट के वर्कर व अन्य लोग रहते हैं। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बनी छत पर निर्माण काम चलने के साथ ही लकड़ी के फ्रेम बनाने का सामान पड़ा हुआ है। रात करीब 1:30 बजे अचानक चौथी मंजिल पर पड़े सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की भीषण लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में अपार्टमेंट के फ्लैट्स में मौजूद लोगों को कॉल कर बताया। आग लगने का पता चलने पर फ्लैट्स में सो रहे लोग उठकर अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मालवीय नगर और 22 गोदाम फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। अपार्टमेंट में आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।