गुजरात में भारी बारिश से 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। इसके कारण ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ है। राजस्थान से गुजरात होकर आने-जाने वाली 21 ट्रेन का रूट बदला गया है। 28 अगस्त को पांच और 29 अगस्त को सात ट्रेन रद्द (कैंसिल) की गई हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गुजरात में भारी बारिश के कारण ट्रेन कैंसिल की गई हैं। गुजरात से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश होते हुए चित्तौड़गढ़, अजमेर और जोधपुर पहुंच रही हैं।
ये ट्रेन आंशिक रद्द
1. दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस (12215): 27 अगस्त को दिल्ली सराय से रवाना हुई ट्रेन गोधरा-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द।
2. श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस(14701): 27 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना हुई ट्रेन अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द।
2. बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय (12216): 28 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित। बांद्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द।