Home » राजस्थान » रात्रि के समय भेड, बकरीया चोरी करने वाली गैंग का खुलासा

रात्रि के समय भेड, बकरीया चोरी करने वाली गैंग का खुलासा

अमित कुमार (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि दिनांक 13-08-2024 को परिवादी  मदनलाल पुत्र  नन्दराम जाति गुर्जर ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 12.08.2024 को करीब 10.00 पी एम पर मैं व मेरी पत्नी पांची देवी खाना खाकर कच्चे छप्पर में सो गये, पास ही में बाडे में बकरीया व बकरे भेड बांधकर हम सो गये। करीब रात्रि में दो गाडी पिकअप में कुछ लोग आये। उन्होंने मेरे ऊपर सरिया व मेरी पत्नी को डराकर मेरी पत्नी के नाक का भुरा सोने का व कान के टोपॅस सोने के, छोटी चांदी की पायजेब व बाडे में बंधे हुये जानवर जो 68 बकरीया 11 बकरे व 26 छोटे बकरे व बकरिया और 6 भेड थे सभी लोग पिकअप में भर ले गये। रात को हमें बधंक बनाकर चुराकर ले गये। जब तक आस पास वालो को आवाज दी जब तक ये सभी लोग भाग गये। आदि पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 380 2024 दर्ज करनु असंधान व माल मुल्जिमान की तलाश शुरु की गयी। 1/3 जयपुर पश्चिम में रात्रि में हो रही चोरी, नकबजनी व लुट की वारदाती पर अकुश लगाने के लिए  नीरज पाठक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के पर्यवेक्षण,  अमीर हसन, सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के निर्देशन व  हरीशचन्द्र सोलंकी थानाधिकारी बगरू के नेतृत्व में पुलिस थाना बगरू पर  रामसिहं सउनि,  नानगराम कानि 10482, रामेश्वर कानि 9171,  मुकेश कानि 10111, हंसाराम कानि 9041, देवेन्द्र कुमार कॉनि0 7714, तकनीकी सहायक  दिनेश कुमार हैड कानि. 2174 डीएसटी

जयपुर पश्चिम सें हरीराम हैड कानि 1665,  प्रकाश चन्द कानि 2063,  राजेन्द्र कानि 6075, चालक प्रदीप कानि 5528, की टीम गठित की गई।

गिरफ्तार शुदा मुल्जिम गठित टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर छीतरोली, महला, दूदू, मौजमाबाद, फागी, चाकसु कैथुन दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे 4 हनुमान चौक अलवर, नौगाँवा में CCTV कैमरो की फुटेजो को चैक करने व तकनीकी सहायता से वारदात करने वाली गैंग के सदस्यो की पहचान की जाकर लगातार गैगं का पिछा करते हुए गैंग के छः बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त महेन्द्रा बोलेरो पिकअप नम्बर – RJ32GB3953 बरामद की गयी। घटना में शामिल अन्य मुलजिमानों और अन्य

वारदातों के संबन्ध में अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात :- गिरफ्तारशुदा अपराधियों से गठित टीम द्वारा गहन पुछताछ करने पर बताया कि उक्त अपराधी गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर भैंस, पाडे, भेड व बकरीयों चोरी करने की वारदात करते है। चोरी करने के स्थान को चिन्हीत कर उस स्थान पर एक या दो दिन पहले पिकअप व मोटर साईकिल से आ जाते हैं व पिकअप को हाईवे के आसपास ढाबो पर खडी करके मोटर साईकिल पर सवार होकर चोरी के लिए चिन्हीत किये गये स्थान पर आने व जाने वाले लोगों की रैकी करते है और रात्रि के समय उस स्थान पर कितने व्यक्ति रहते है उनकी सम्पूर्ण जानकारी करने के बाद में मध्य रात्रि के बाद चोरी करने वाले

स्थान पर आकर उस स्थान पर सोये हुए व्यक्ति को आवाज लगाकर रास्ता पुछने का बहाना

बनाकर अपने पास बुलाते हैं और उसको गैंग के सदस्य पकड कर बन्धक बना लेते है और

उसके परिवार में और भी कोई सदस्य जग जाता हो तो उसको भी बन्धक बना लेते हैं। उसके बाद गैगं के अन्य सदस्यो को मय पिकअप के चोरी के लिए चिन्हीत स्थान पर बुलाकर पशु धन चोरी कर ले जाते हैं। यदि सोया हुआ व्यक्ति आवाज लगाने पर जगता नही तो उसके पशु धन की चोरी करके ले जाते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज