भाजपा आज से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे. भाजपा के संविधान के मुताबिक हर 5 से 6 साल में सदस्यता अभियान चलाया जाता है.
इसके तहत मौजूदा सदस्यों को भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है. भाजपा ने इस महीने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड को छोड़कर पूरे देश में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आज से 10 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा.
मिस्ड कॉल, पार्टी वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म एप के जरिये अपना नाम जोड़ सकते है. 2014 में 110 मिलियन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. CM भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ कल सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 151