Home » राजस्थान » अजमेर » सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा थाना ज्योति नगर में चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा

सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा थाना ज्योति नगर में चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में बढ़ती चैन स्नैचिंग, नकबजनी, वाहन चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु  अरशद अली, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के राजेश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में उप निरीक्षक पुरूषोत्तम, कानि. कृष्णपाल, धर्मी मीणा, बिशन सिंह, एवं दीनदयाल द्वारा चैन पर्स, मोबाईल स्नैचिंग, लूट व वाहन चोरी की वारदातों के विरुद्ध आसूचना संकलन किया गया। गठित सीएसटी ईकाई द्वारा पुलिस थाना ज्योतिनगर जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शातिर चैन स्नैचर राहुल कुमार साहू पुत्र बाबुलात गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त आरोपित को पुलिस थान को 2/3 जयपुर (दक्षिण) के प्रकरण संख्या 187/2024 धारा 307 बीएनएस में अनुसंधान हतु सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी टीम से कानि. कृष्णपाल, धर्मी मीणा, बिशन सिंह, एवं दीनदयाल की अहम भूमिका रही। आरोपित को पुलिस थाना शिप्रापथ में गिरफ्‌तारशुदा आरोपित सोनू पासवान की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो