Home » जयपुर » राजस्थान में CET एग्जाम, बसों में सीट के लिए मारामारी:भरतपुर में अभ्यर्थियों की पिटाई; बाड़मेर में लगाई दौड़; उदयपुर में काटी शर्ट

राजस्थान में CET एग्जाम, बसों में सीट के लिए मारामारी:भरतपुर में अभ्यर्थियों की पिटाई; बाड़मेर में लगाई दौड़; उदयपुर में काटी शर्ट

राजस्थान में ग्रेजुएट लेवल सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) समान पात्रता परीक्षा से पहले व्यवस्थाओं की परीक्षा हुई। शुक्रवार रात धौलपुर से अलवर जाने के लिए रोडवेज से आ रहे अभ्यर्थियों को ड्राइवर ने भरतपुर में उतार दिया। बोला-बस आगे नहीं जाएगी। छात्रों ने विरोध किया तो लाठी-डंडों से पीटकर अभ्यर्थियों को उतारा। उधर, बाड़मेर में बस में सीट के लिए मारीमारी हुई। वहीं भीलवाड़ा में सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी गहने उतारती नजर आईं। प्रदेशभर में इस एग्जाम के लिए 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

भरतपुर में अभ्यर्थियों की डंडों से पिटाई

सीईटी एग्जाम देने धौलपुर से चले अभ्यर्थियों को रोडवेज बस ड्राइवर ने भरतपुर में आगे जाने से मना कर दिया। इन अभ्यर्थियों ने अलवर का टिकट लिया था। घटना गुरुवार रात की है। इसके बाद भरतपुर रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर हंगामा हो गया। इसके बाद अभ्यर्थियों को रोडवेज के कर्मचारियों ने बस से उतारकर पीटा। कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं। एक अभ्यर्थी को आरबीएम अस्पताल ले जाना पड़ा।

लोहागढ़ डिपो के चीफ मैनेजर सुदीप दीक्षित ने शुक्रवार को बताया- कल देर शाम हुए अभ्यर्थियों और रोडवेज कर्मचारियों के बीच झगड़े की जांच की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। उधर आरोपी रोडवेज कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। हालांकि किसी अभ्यर्थियों ने थाने में शिकायत नहीं दी और प्राइवेट वाहनों से अपने गंतव्य रवाना हुए।

मोहन सिंह निवासी बसई नवाब जिला धौलपुर ने बताया- मैं धौलपुर से अलवर जाने के लिए रोडवेज बस से निकला था। धौलपुर से जो बस चली उसने अलवर तक का सभी अभ्यर्थियों का टिकट काटा था, लेकिन धौलपुर से आने वाली बस ने भरतपुर रोडवेज पर उतार दिया और आगे जाने के लिए मना कर दिया।

रोडवेज बस नदबई होते हुए अलवर जा रही थी। करीब 50 अभ्यर्थी उसमें चढ़े थे। रोडवेज डिपो से निकलकर बस हीरादास चौराहे पर पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर अभ्यर्थियों से कहने लगे कि यह बस अलवर नहीं जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों और बस के ड्राइवर कंडक्टर में बहस हुई।

बस का ड्राइवर अभ्यर्थियों से भरी बस को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गया। इसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य रोडवेज कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों के साथ डंडों से मारपीट की। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर कंडक्टर ने शराब पी हुई थी। इसमें से एक कर्मचारी का नाम मानवेंद्र सिंह था।

बाड़मेर में बस में सीट के लिए हुई मारामारी

बाड़मेर में केंद्रीय बस स्टैंड पर जोधपुर जाने वाले अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। रोडवेज प्रशासन ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था नहीं की थी। इससे अफरा-तफरी मची। बसों में ठूंस-ठूंस कर जोधपुर सहित जिलों के लिए रवाना किया गया।

कई युवा खिड़कियों से अंदर घुसते नजर आए। परीक्षार्थी महेंद्र चौधरी ने कहा- सीईटी का एग्जाम शुक्रवार और शनिवार को है। सभी का सेंटर जोधपुर दे दिया गया है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचने का डर रहा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्रेजुएट लेवल सीईटी एग्जाम के लिए बोर्ड ने बाड़मेर जिले में कोई सेंटर नहीं दिया। सभी का सेंटर जोधपुर दिया। इसे लेकर ग्रामीण इलाकों से परीक्षार्थी सुबह 5 बजे से केंद्रीय बस स्टैंड पहुंचे और लाइनों में लगे गए।

अभ्यर्थियों के लिए बस फ्री की गई लेकिन पर्याप्त व्यवस्था नहीं रही। बस में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी बैठ गए। कई को सीट नहीं मिली, वे दौड़ते नजर आए।

धोरीमन्ना निवासी महेंद्र पाल ने बताया- मैं धोरीमन्ना से आया हूं। बाड़मेर में सीईटी का एग्जाम सेंटर नहीं होने से मजबूरी में जोधपुर जाना पड़ रहा है। बसें फ्री हैं लेकिन भीड़ के कारण मुसीबत है। साढ़े पांच बजे से लाइन में लगा था। सुनने वाला कोई नहीं है।

युवतियों के हाल भी बेहाल रहे। भीड़ में धक्के खाने पड़े। अभ्यर्थियों ने कहा- राजस्थान में 50 जिले में से 25 जिलों में ही सेंटर दिए गए हैं। सरकार को बाड़मेर सेंटर देना चाहिए था।

उदयपुर में कैंची लेकर अभ्यर्थियों की शर्ट काटी

उदयपुर में 84 सेंटरों पर सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू हुई। अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से पहले सख्ती से जांच की गई। हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी हुई और पुलिस का पहरा रहा।

कई सेंटर्स पर ड्रेस कोड में नहीं आने और ज्वेलरी पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया। ज्वेलरी उतरवाकर प्रवेश दिया। पूरी आस्तीन की शर्ट पहनकर आए कई अभ्यर्थियों को कैंची से अपनी शर्ट कटवानी पड़ी। कई ने तो शर्ट उतारकर बनियान में प्रवेश किया। शनिवार को भी यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

बोर्ड की ओर से जारी गाइडलान के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले 8 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और अभ्यर्थियों को 2 बजे तक प्रवेश मिलेगा। पहली पारी में 26759 और दूसरी पारी में भी 26759 अभ्यर्थी शामिल हो रहे।

भीलवाड़ा में सेंटर के बाहर गहने उतरवाए

भीलवाड़ा में कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई। भीलवाड़ा जिले से लगभग 37 हजार से ज्यादा स्टूडेंट दो दिन चलने वाले इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं।

फर्स्ट पारी आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इससे पूर्व करीब 8 बजे से एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट पहुंचने लगे थे। जिन्हें ट्रिपल सिक्योरिटी सिस्टम के बीच चेक करने के बाद अपनी सीट पर जाने दिया गया। इस दौरान शहर के बॉयज कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज सहित सभी सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

महिला अभ्यर्थियों से सेंटर के बाहर ही गहने उतरवा दिए गए।

भीलवाड़ा जिले में 31 सेंटर हैं। इसमें 19 सरकारी और 12 प्राइवेट स्कूल पर सेंटर हैं। आज और 28 सितम्बर 2 दिन चार पारियों में एग्जाम होंगे। जिसमें 37676 अभ्यर्थियों भाग लेंगे। हर पारी में लगभग 9414 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होकर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

एडीएम सिटी व समान पात्रता परीक्षा प्रभारी प्रतिभा देवठिया ने बताया- इस परीक्षा में स्टूडेंट को पांचवां गोला अनिवार्य रूप से काला करना पड़ेगा। पहले एक प्रश्न के लिए चार गोले होते थे। इसके लिए 10 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। आज सेंटर पर एग्जाम के 1 घंटे पहले तक अभ्यर्थियों को प्रवेश करने दिया गया।तय समय के बाद एंट्री पर रोक। इस दौरान लेट आने वाले स्टूडेंट एंट्री के लिए रिक्वेस्ट करते दिखे ।

सीईटी 4 चरणों में होगी

सीईटी के दो चरण शुक्रवार को और दो चरण शनिवार को होंगे। चारों चरणों में 50-50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यानी दोनों दिन कुल दो लाख अभ्यर्थी होंगे। शुक्रवार को एक लाख और शनिवार को एक लाख अभ्यर्थी जयपुर में मौजूद रहेंगे।

परीक्षा समाप्ति पर हो सकता है जाम

पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। इसलिए दोपहर 12 बजे बाद और शाम को 6 बजे बाद कई स्थानों पर ट्रैफिक जांच रहेगा। यातायात पुलिस को ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। लोगों को भी इस दौरान परेशानी हो सकती है। इसलिए लोग परीक्षा समाप्ति के बाद आधा घंटे से एक घंटे तक के समय में प्रमुख मार्गों और चौराहों पर जाने से बचें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर