Poola Jada
Home » राजस्थान » अनूपगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर 2 चचेरे भाईयो में हुई लड़ाई, दोनों पक्षों के कुल 9 व्यक्ति हुए घायल

अनूपगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर 2 चचेरे भाईयो में हुई लड़ाई, दोनों पक्षों के कुल 9 व्यक्ति हुए घायल

अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 9 एलएसएम में शुक्रवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में लड़ाई में एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के आठ व्यक्ति घायल हो गए. दोनों पक्षों की लड़ाई में हरविंदर सिंह की दाएं हाथ की अंगुली भी कट कर अलग हो गई. गांव में लड़ाई होने पर ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर एएसआई तुलसीराम टीम के साथ मौके पहुंचे और सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का डॉ विनय बतरा के द्वारा इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे तक पुलिस टीम घायलों का पर्चा बयान लेने का प्रयास करते रही मगर घायलों की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस पर्चा बयान नहीं ले पाई. एएसआई तुलसी राम ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात फोन से गांव 9 एलएसएम में झगड़े की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पहुंचे और दोनों पक्षों में घायल हुए कुल नौ व्यक्तियों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक कुलविंदर सिंह पुत्र जंगीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई मलकीत सिंह पुत्र चरण सिंह के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा है.

शुक्रवार रात मलकीत सिंह अपने घर पर डीजे लगाकर शराब की पार्टी कर रहा था. उस दौरान उसके घर पर 40-50 लोग मौजूद थे. सभी लोग शराब के नशे में उनके घर पर घुस आए और लाठी, ईंट, डंडों और कापो से उन पर हमला कर दिया. जब उन्होंने शोर मचाया तो सभी हमला मौके से फरार हो गए. वहीं मलकीत सिंह ने भी आरोप लगाया है कि कुलविंदर सिंह सहित 30-35 लोग उसके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट की.

ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पहुंचे एएसआई तुलसीराम ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ है हालांकि पुरानी रंजिश का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायलों की हालत सही नहीं होने के कारण पुलिस पर्चा बयान नहीं ले पाई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज