Poola Jada
Home » राजस्थान » डोली में बैठ ऊखीमठ के लिए रवाना हुए “बाबा” केदारनाथ, बंद हुए कपाट, 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी

डोली में बैठ ऊखीमठ के लिए रवाना हुए “बाबा” केदारनाथ, बंद हुए कपाट, 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी

उत्तराखंडः बाबा केदार नाथ के कपाट बंद हो गए है. सुबह 8:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को बाहर लिया गया. डोली में बैठ ऊखीमठ के लिए “बाबा” केदारनाथ रवाना हुए. इस दौरान आर्मी बैंड की धुन पर जयकारों के साथ हजारों भक्त इस पल के साक्षी बने. 

15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने. केदारनाथ धाम परिसर से गाजे-बाजे के साथ विग्रह डोली ऊखीमठ रवाना हुई. केदारनाथ डोली में बैठ 5 नवंबर को ऊखीमठ पधारेंगे. आज रामपुर में तो कल डोली का रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में होगा.

5 नवंबर को डोली ऊखीमठ पहुंचेगी. अब 6 माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में होगी. ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में 6 माह बाबा केदारनाथ के दर्शन होंगे.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज