Home » जयपुर » झारखंड चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह बोले- हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं

झारखंड चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह बोले- हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं

झारखंडः झारखंड चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती को नमन करता हूं. झारखंड चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है. ये झारखंड का भविष्य तय करने का चुनाव है. आपको तय करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए. 

विश्वास है जनता विकास चुनेगी. भाजपा ने अपने सभी संकल्पों को पूर्ण किया है. भाजपा जो कहती है वो करती है. युवाओं को बीजेपी में उम्मीद नजर आ रही है. करोड़ो झारखंडवासियों से चर्चा कर संकल्प पत्र बना है. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे.

हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहींः

झारखंड में घुसपैठिये जमीनों पर कब्जा कर रहे है. झारखंड को विकास के रास्ते पर लेकर जाएंगे. आदिवासियों की भूमि, रोटी, बेटी की रक्षा करेंगे. हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. हेमंत सोरेन सरकार ने विकास की योजनाएं समाप्त कर दी. भाजपा ने पिछड़ा वर्ग का सम्मान किया है.

, रोटी की सुरक्षा संकल्प है. UPA सरकार ने झारखंड को 10 साल में कितना रुपया दिया. मोदी सरकार ने 10 साल में 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए. UPA सरकार ने 10 साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपए झारखंड को दिए. हेमंत सोरेन 1 लाख करोड़ का हिसाब मांग रहे है. 

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines