जयपुरः नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही सर्दियों की झलकी शुरू हो गई है. सुबह और रात की ठंडक अब लोगों की सर्दी का अहसास कराने लगी है. यही कारण है कि राजस्थान में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है.
बाड़मेर-फलोदी को छोड़ सभी शहरों में 20 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान आया है. इन शहरों में दिन में हल्की गर्मी रही, लेकिन शाम होने के साथ ठंडक बढ़ गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ी है, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
अगले 5 दिन प्रदेश में मौसम शुष्कः
जबकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बाड़मेर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. बाड़मेर में भी शाम होने के साथ बढ़ी ठंडक से तापमान 20.8 डिग्री तक न्यूनतम आया है. ऐसे में अब अगले 5 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है. पश्चिमी हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा.