जयपुरः रेलवे पुराने डीजल इंजन अफ्रीकी देशों को निर्यात करेगी. रेललाइन का विद्युतीकरण बढ़ने के बाद डीजल इंजन की जरूरत कम हो गई है. ऐसे में अब रेलवे पुराने डीजल इंजन निर्यात करेगी. जो इंजन 15-20 साल और चल सकते हैं, उनके निर्यात का प्रस्ताव है.
जिसको लेकर रेलवे PSU RITES के प्रमुख राहुल मिथल ने जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों से 2 ऑर्डर मिले हैं. जिसमें एक 35 करोड़ रु. का, दूसरा 50 करोड़ रु. का ऑर्डर है. खास बात ये है कि इस समय अफ्रीकी देशों को रेलवे के इंजनों की भारी जरूरत है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 72