Home » अंतर्राष्ट्रीय » ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर सियासी पारा गर्म, BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कांग्रेस पर प्रहार

‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर सियासी पारा गर्म, BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कांग्रेस पर प्रहार

जयपुरः देवली प्रकरण, राहुल गांधी,धीरज गुर्जर के बयान समेत कई मुद्दों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस को घेरा है. मदन राठौड़ ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते है, लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी. मदन राठौड़ ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी अध्ययन नहीं करते, वह सरकारी स्कूल में कभी नहीं गए, उन्हें अध्ययन कहां से होगा. इसी लिए कभी जलेबी की फैक्ट्री और आलू से सोना निकलता दिखता हो उन पर क्या प्रतिक्रिया दें ?  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को अडानी ग्रुप के धारावी प्रोजेक्ट से जोड़ कर सियासी पारे को गरमा दिया है. राहुल ने एक सेफ यानी तिजोरी दिखाई . सेफ से खोलकर उन्होंने दो पोस्टर निकाले, जिसमे उद्योगपतियों को लाभ देने की बात की गई. राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब बीजेपी नेताओं ने दिल्ली से लेकर राज्यों तक पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अध्ययन नहीं करते, वह सरकारी स्कूल में कभी नहीं गए, इस लिए उनका अध्ययन कमजोर है. राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर के उस बयान की भी निंदा की जिसमे वो अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में सबक सीखने की बात कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी,लोकतंत्र में हमारे मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या ऐसे पहलवान, बाहुबली, दादागिरी करने वाले या गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत चलने वाले, सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है.

राहुल गांधी को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि उनके पास नेता विपक्ष का पद है, उन्हें समाज को तोड़ने कि नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की बात करनी चाहिए. जिसके मन में चोर होता है वह वैसा ही सोचता है. राहुल गांधी कभी सरकारी स्कूल नहीं गए, उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की, इसलिए उनका अध्ययन कमजोर है. राहुल गांधी ने जिस तरह की बात करते हैं उससे समझ नहीं आता कि उन् पर क्या प्रतिक्रिया दें ? कभी जलेबी फैक्ट्री की बात करते हैं, कभी आलू से सोना निकालने की बात करते हैं. अब इस तरह के बयान से वो खुद मजाक के पात्र बन जाते हैं. अब वो पीएम मोदी के बयान को उद्योगपतियों से जोड़ रहे हैं. कौन उद्योगपति है ? राहुल गांधी को राजनीति और देश की परिकल्पना को समझाना पड़ेगा. राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के इस नारे से बांटने की नहीं जोड़ने की बात कर रहे हैं. बांटने का काम कांग्रेस ने किया, पहले देश को तोड़ा गांधी. 50 तरह से बातें करके नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा गया.

देवली प्रकरण के कारण बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े हुए खासतौर से लॉ एंड ऑर्डर के कारण लेकिन बीजेपी ने बैक फुट पर आने के बजाए कांग्रेस को घेरना शुरू कर रखा है.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर