नई दिल्लीः महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक फेज में मतदान होगा. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जबकि झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी.
इस दौरान शेष बची 38 विधानसभा सीटों पर झारखंड में वोट डाले जाएंगे. 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों में कुछ जगह संवेदनशील बूथों पर 5 बजे तक वोटिंग होगी.
हालांकि 6 बजे बाद भी मतदान केंद्र के अंदर मौजूद लोग वोटिंग कर सकेंगे. इसके बाद 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. साथ ही राज्य में नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 17