Home » अंतर्राष्ट्रीय » डिग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने ली अधिकारियों की बैठक*

डिग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने ली अधिकारियों की बैठक*

एसआईटी की बैठक में परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध खनन,निर्गमन,भंडारण एवं ओवरलोडिंग के रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर डीग द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 198 ओवरलोड चालान बनाए गए जिनमें से 67 वाहनों को जब्त किया गया तथा 39.37 लाख की प्रशमन राशि वसूली गई। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल 2024 से 18 नवंबर 2024 तक कुल 247 ओवरलोड वाहनों का चालन काटा गया और 56 वाहनों को जब्त किया गया।राज्य सरकार की एमनेस्टी स्कीम जो 10 फरवरी 2024 से लागू हुई जो की आदेश दिनांक 10 जुलाई 2024 के द्वारा दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई है उक्त योजना के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा पंजीयन वाहनों के पंजीयन निलंबन के पश्चात प्राप्त राशि को उक्त स्कीम में जमा करवाया गया है। ओवरलोड खनिज परिवहन के पंजीयन निलंबन से 629.31 लख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।ओवरलोड चालान के संबंध में आठ माह में 56.26 लाख रुपए की वसूली परिवहन विभाग द्वारा की गई। सबसे ज्यादा प्रशमन राशि जून माह में 13.01 लाख उसके बाद जुलाई माह में 12.81 लाख की राशि विभाग द्वारा प्राप्त की गई।वर्ष 2024-25 में 162 बिना नंबर प्लेट के चालान काटे गए इनमें सबसे अधिक 50 नंबर प्लेट के चालान जून माह में काटे गए हैं।नंबर प्लेट चालान से 4.75 लाख की प्रशमन राशि अर्जित की गई।जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसी कार्रवाई सभी विभाग निरंतर करते रहे ताकि अवैध खनकर्ताओं में भय बना रहा है।उन्होंने खनिज अभियंता को निर्देशित किया कि अवैध खनन के रोकथाम के लिए वे विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करें।प्रदूषण के लिए सरकार द्वारा GRAP STAGE-4 नियमों का हवाला देते हुए कौशल ने खनिज विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे लिखित में स्टेटमेंट जारी करें कि डीग जिले में किसी भी प्रकार की एक्सकेवेशन गतिविधियां नहीं की जा रही है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण विभाग एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर सतर्क है ऐसे में खनन से होने वाला प्रदूषण पर पूर्ण रोकथाम लगाया जाए। राइजिंग राजस्थान 2024 में डीग जिले में किए गए एमओयू की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने एमओयू का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है। नारकोटिक्स के संबंध में शिक्षा विभाग, कॉलेज आदि को निर्देशित किया गया कि वे छात्रों के अंदर हानिकारक ड्रग्स इस्तेमाल से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए।जिले में नारकोटिक्स को लेकर संयुक्त कार्रवाई करने पर पुलिस विभाग के अधिकारी से चर्चा की गई और जल्द ही एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देने के निर्देश दिए गए।राजस्व बैठक में उपखंड अधिकारी डीग-कुम्हेर को बटवारा सहित अन्य प्रकरणों में लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर