जयपुरः देवली उनियारा में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि समरावता सहित 28 गांव उनियारा में मिलाए जाएंगे.19 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है. 35 बाइक, 7 कार का नुकसान हुआ, इसमें पुलिस के भी वाहन शामिल है संभागीय आयुक्त जांच करेगा.
हम प्रकरण में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे. जांच रिपोर्ट के आधार पर नुकसान की भरपाई करवाएंगे. ये पूरा प्रकरण जांच का विषय है. संभागीय आयुक्त से सीमित समय में जांच करवाई जाएगी. ताकि समय रहते लोगों को न्याय मिल जाए.
मेरी कथनी करनी में कोई फर्क नहींः
ये किसी जात-पात का मु्द्दा नहीं है, इसे जाति का रूप नहीं देना चाहिए. जनहित के मुद्दों को लेकर भजनलाल सरकार पीछे नहीं है. आज मैं मुख्यमंत्री जी से मिल रहा हूं,’मेरी कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है.