जयपुर : GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग का राजस्थान मेजबान होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अनेक राज्यों के वित्त मंत्री मेहमान होंगे. 21 दिसम्बर को जैसलमेर में GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग होगी.
काउंसिल की मीटिंग में GST की विभिन्न दरों में कमी पर मंथन होगा. विभिन्न राज्यों की ओर से GST दरों में कमी की अनुशंसा हो चुकी है. बीमा क्षेत्र पर लागू GST को लेकर भी मीटिंग में बड़ा निर्णय हो सकता है.
इसके अलावा पैकेड ड्रिंकिंग वाटर, साइकिल, नोटबुक, घड़ियां, जूतों की मौजूदा GST दरों में कमी को लेकर भी काउंसिल मीटिंग में निर्णय हो सकता है. विश्वस्त सूत्रों ने ये अहम जानकारी दी है.
राज्य में GST काउंसिल की मीटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वाणिज्यिक कर विभाग-SGST अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है. व्यवस्थाओं के लिए कुछ अधिकारी जयपुर से जैसलमेर पहुंचे हैं.